
kalash sthapana
नोएडा. पितृ पक्ष के अगले ही दिन गुरुवार को शरदीय नवरात्र है। ऐसे में नवरात्र पर कलश स्थापना किस समय करें, जिसे मां दुर्गा खुश होकर घर में धन धान्य की वर्षा करें। ऐसे नोएडा के फेमस पंडित रामअवतार जी ने इस नवरात्री पर कब कलश स्थापना करें, मां दुर्गा की कैसे पूजा करें।
सुबह इस समय करें कलश स्थापना, होगा शुभ
पंडित जी बताते है कि 21 सितम्बर 2017 गुरुवार को सुबह 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक शुभ का चौघड़िया है। इसमें कलश स्थापना कर सकते हैं क्योंकि कुछ साधक प्रातः काल कलश स्थापना होने तक कुछ भी खाते- पीते नहीं हैं। उनको प्रात काल के इस मुहूर्त में कलश स्थापना स्थापना कर लेनी चाहिए। वहीं कुछ लोग अभिजीत में भी मुहूर्त कलश स्थापना करना चाहते हैं तो उनके लिए उचित समय दोपहर 12 बजकर 24 मिनट के बीच में होगी। अगर इसके बाद आप कलश स्थापना करते हैं तो इस दिन 1 बजे से 30 मिनट तक लाभ का चौघड़िया है। इस वक्त पर ज्यादातर दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कलश स्थापना करना चाहिए।
नौ दिनों तक मां के इन रूपों की करें प्रर्थना
घटस्थापना - श्री शैलपुत्री पूजा
द्वितीया तिथि - श्री ब्रह्मचारिणी पूजा
तृतीय तिथि - श्री चंद्रघंटा पूजा
चतुर्थी तिथि - श्री कुष्मांडा पूजा
पंचमी तिथि - श्री स्कन्दमाता पूजा
षष्ठी तिथि - श्री कात्यायनि पूजा
सप्तमी तिथि - श्री कालरात्रि पूजा
अष्टमी तिथि - श्री महागौरी पूजा , महा अष्टमी पूजा , सरस्वती पूजा
नवमी तिथि - चैत्र नवरात्रा - राम नवमी
कलश स्थापना करने में इस सामग्री का करें इस्तेमाल
- जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र। यह वेदी कहलाती है।
- जौ बोने के लिए शुद्ध साफ की हुई मिट्टी, जिसमे कंकर आदि ना हो।
- पात्र में बोने के लिए जौ ( गेहूं भी ले सकते है )
-कलश स्थापना के लिए मिट्टी का घड़ा ( सोने, चांदी या तांबे का कलश भी ले सकते हैं )
- कलश में भरने के लिए शुद्ध जल
- गंगाजल
- रोली, मौली, इत्र
Published on:
20 Sept 2017 04:53 pm

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
