भाटी ने दावा किया कि पार्टी के बड़े पदाधिकारी भी नवाब सिंह नागर को पसंद करते हैं। वह नागर की दावेदारी आैर संभावित जीत को देखते हुए, उन्हें प्रत्याशी बनाना चाहते हैं। इसको लेकर कर्इ बार चर्चा भी हो चुकी है, लेकिन महेश शर्मा शुरू से ही इसके विरोध में हैं। यहीं कारण है कि उन्होंने अपनी वीटो इस्तेमाल कर नवाब सिंह नागर का टिकट नहीं होने दिया।