15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में पांचवा और यूपी का पहला ऐसा शहर जहां अफसर और कर्मचारी पहनेंगे स्मार्टवॉच, लोगों को मिलेगा फायदा

Highlights: -सीएसआर के तहत 1000 घड़ियां प्राधिकरण को मिलीं -पहले चरण में अधिकारी और सुपरवाइजर को मिली घड़ी -स्मार्टवॉच के जरिए लगेगी हाजिरी और ट्रेस होगी लोकेशन

2 min read
Google source verification
unnamed.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारी और अफसरों के हाथ में अब आपको स्मार्टवॉच दिखाई पड़ेगी। इसके लिए प्राधिकरण ने शुक्रवार को जनवस्वास्थ्य विभाग को स्मार्चवॉच मुहैया कराई है। जो जीपीएस इनेबल्ड होगी। अधिकारियों को कहना है कि इसके जरिए विभाग में कार्यरत कर्मचारी औैर अधिकारी अपनी हाजिरी लगा सकेंगे और इससे उनकी लोकेशन का भी पता लगता रहेगा। इसके साथ ही नोएडा इन घड़ियों का इस्तेमाल करने वाला देश का पांचवा और यूपी का पहला शहर बन गया है।

यह भी पढ़ें: मौसम में फिर हुआ बड़ा बदलाव, घने कोहरे की जद में आए ये जिले

दरअसल, अकसर लोगों की शिकायत रहती है कि उनके इलाके में सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचते। वहीं सफाई कर्मचारी इन आरोपों को निराधर बताते हैं। जिसका समाधान निकालने के लिए नोएडा प्राधिकरण गत वर्ष से स्मार्ट घड़ी पर विचार कर रहा था और इस पर फैसला लिया गया कि स्वास्थ विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को स्मार्टवॉच दी जाए। जिससे उनकी लोकेशन की जानकारी प्राधिकरण के पास रहे।

सीएसआर के तहत मिली घड़ियां

इस क्रम में शुक्रवार को प्राधिकरण ने अधिकारियों-कर्मचारियों को स्मार्ट घड़ी पहनाई गई। हालांकि शुरूआत में सुपरवाइज और इससे ऊपर के अधिकारियों को ही यह घड़ी दी गई है। प्राधिकरण का कहना है कि आने वाले समय में कर्मचारियों को भी यह घड़ियां पहनाई जाएंगी। यह घड़ी एचसीएल फाउंडेशन से सीएसआर के तहत प्राप्त हुई हैं। फिलहाल एक हजार घड़ी प्राधिकरण को मिली हैं।

यह भी देखें: मंदिर निर्माण के लिए कार्यकताओं ने जुटाया 26 दिन में 1000 करोड़

एक बार चार्ज होने पर 14-16 घंटे चलेगी

नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अधिकारियों को जीपीएस से लैस स्मार्ट घड़ी वितरित की गई हैं। इस के जरिए फील्ड स्टॉफ की उपस्थिति और रियल टाइम भ्रमण एरिया की जानकारी मिलती रहेगी। यह घड़ी एक बार चार्ज करने पर 14 से 16 घंटे तक काम करती है। इन घड़ियों को आईटीआई के बैंगलोर कैंपस में तैयार कराया गया है। अभी तक इनका उपयोग गांधीनगर, नागपुर, नवी मुंबई और पंचकुला सहित कुछ और शहरों में किया जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में यह डिवाइस पहली बार इस्तेमाल हो रही है।