
नोएडा. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर शहर में अवैध अतिक्रमण और कब्जा हटाने के लिए बुधवार को कार्रवाई की गई। अथॉरिटी ने सेक्टर—85 के याकूबपुर गांव में अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई 36 दुकानों को सील कर दिया। अधिकारियों ने 17720 स्क्वायर मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। इस जमीन का अधिग्रहरण अथॉरिटी ने 2006 में किया था।
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी ओएसडी एमपी सिंह, तहसीलदार वीर सिंह और पुलिस बल के साथ पहुंची। नोएडा के सेक्टर—85 के याकूबपुर गांव में 17720 स्क्वायर मीटर जमीन से कब्जा मुक्त कराया। बताया गया है कि अथॉरिटी की जमीन पर कब्जा कर लोगों ने अवैध रूप से दुकान बना ली। जिन्हें सील करने की कार्रवाई की गई। बताया गया है कि अवैध रूप से 36 कमरे बनाकर कब्जा कर लिया। कब्जा करने वाले पर अथॉरिटी ने जून 2018 में एफआईआर दर्ज कराई थी।
किसान यूनियन के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद रहा। याकूबपुर गांव में खसरा 138 में 17720 स्क्वायर मीटर जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई की गई है। मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन आगामी 3 दिन के अंदर सभी 36 दुकानों ध्वस्त किया जाएगा।
Updated on:
22 Aug 2019 01:28 pm
Published on:
22 Aug 2019 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
