
राहुल चौहान, नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे के बाद फिर एक बार शहर की सड़कों पर रेहड़ी-पटरी वालों ने जमावड़ा लगा दिया था। इसके चलते शहर की विभिन्न मुख्य सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती थी। इस समस्या को लेकर पत्रिका डॉटकॉम में प्रमुखता से खबर लगने के बाद नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया। बुधवार को उन्होंने सेक्टर-18, 27, 58 और सेक्टर- 126 की सड़कों से अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान प्राधिकरण ने उन्हें चेतावनी भी दी कि अगर यहां दोबारा सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बनी रहती है जाम की स्थिति
बता दें कि शहर में जगह-जगह सड़कों पर रेहड़ी-पटरी वालों का कब्जा है। इसके चलते शहर में जगह-जगह ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। इस समस्या को लेकर शहरवासियों ने पत्रिका डॉटकॉम को अवगत कराया था। शहरवासियों का कहना था कि इन अवैध रेहड़ी-पटरी के कारण उन्हें ऑफिस आने जाने में कई बार जाम में जूझना पड़ता है। बाद में इस पर खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इसके बाद प्राधिकरण द्वारा भारी संख्या में रेहड़ी-पटरी हटवाई गई।
रेहड़ी पटरी वालों को दी गई हिदायत
प्राधिकरण के मुख्य प्रोजेक्ट इंजीनियर एससी मिश्रा ने बताया कि शहर के कई सेक्टरों की सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। यहां से भारी संख्या में रेहड़ी-पटरी हटाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। साथ ही यहां रेहड़ी पटरी लगाने वालों को हिदायत दी गई है कि वह भविष्य में दोबारा अतिक्रम न करें नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नहीं है वेंडर पॉलिसी
उल्लेखनीय है कि शहर में फिलहाल वेंडर पॉलिसी नहीं होने के चलते जगह-जगह रेहड़ी पटरी वालों ने सड़कों पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। इस पर प्राधिकरण भी सख्त नजर नहीं आता, जिसके चलते बार-बार अतिक्रमण हटाए जाने के बावजूद रेहड़ी-पटरी वाले फिर से सड़कों पर कब्जा करना शुरू कर देते हैं।
Published on:
04 Jan 2018 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
