18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida: अपराधी से शक्ल मिलने पर आबू धाबी में हिरासत में लिए गए कारोबारी प्रवीण शर्मा की घर वापसी

आबू धाबी में पुलिस द्वारा एक अपराधी से शक्ल मिलने पर हिरासत में लिए गए नोएडा के कारोबारी प्रवीण शर्मा की घर वापसी हो गई है। जिसके बाद उन्होंने सरकार और जिला प्रशासान का शुक्रिया अदा किया है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Jyoti Singh

Oct 16, 2022

noida_businessman_detained_in_abu_dhabi_returns_at_home.jpg

अपराधी से शक्ल मिलने पर आबू धाबी में हिरासत में लिए गए कारोबारी प्रवीण शर्मा की घर वापसी

सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों की कोशिश के बाद नोएडा के कारोबारी प्रवीण शर्मा की घर वापसी हो गई है। उन्हें आबू धाबी में पुलिस ने एक अपराधी से शक्ल मिलने के बाद हिरासत में ले लिया गया था। जबकि उनकी पत्नी को भारत डिपोर्ट कर दिया गया था। जिसके बाद लगातार प्रवीण शर्मा का परिवार लगातार उनकी रिहाई के लिए भारत सरकार, प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से लगातार गुहार कर रहा था। ऐसे में जब प्रवीण शर्मा रिहाई के बाद एयरपोर्ट से बाहर आए तो परिवार वाले उनसे मिलकर भाव विहल हो गए। परिजनों ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

सीमेंट कंपनी की तरफ से मिला था टूर पैकेज

प्रवीण शर्मा कहते हैं कि आबू धाबी में मुझे रात भर रोके रखा गया और दबाव डाला गया कि जो अधिकारी कह रहे हैं, उसे मैं स्वीकार करूं। उसके बाद मुझे दूसरे शहर ले जाया गया, वहां भी कई प्रकार से सवाल पूछे गए। उन्होंने अपनी वापसी के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा तत्काल कदम उठाने के लिए शुक्रिया अदा किया। बता दें कि नोएडा के हबीबपुर गांव के रहने वाले प्रवीण शर्मा का स्टील और सीमेंट का कारोबार है। बेहतर कारोबार करने और कंपनी को लाभ पहुंचाने के एवज में सीमेंट कंपनी की तरफ से उनको और उनकी पत्नी को स्वीटजरलैंड के लिए टूर का पैकेज दिया गया था।

यह भी पढ़े - UP PET: दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते 21 मुन्नाभाई गिरफ्तार, सबसे ज्यादा इस शहर के शामिल

आबू धाबी एयरपोर्ट पर फ्लाइट बदलते हुए पकड़ा

प्रवीण शर्मा ने बताया कि वह अपनी पत्नी उषा शर्मा के साथ 11 अक्टूबर को दिल्ली एयरपोर्ट से स्वीटजरलैंड के लिये रवाना हुए थे। उनकी पत्नी उषा शर्मा का कहना है कि स्विजरलैंड जाने के लिए फ्लाइट आबू धाबी एयरपोर्ट पर बदलनी पड़ती है। इसी दौरान आबू धाबी पुलिस ने प्रवीण शर्मा को एयरपोर्ट पर रोक लिया। उनका कहना था कि उनका चेहरा केरल के किसी अपराधी से मिलता-जुलता है। आबू धाबी पुलिस ने प्रवीण कुमार को हिरासत में ले लिया। जबकि उनकी पत्नी उषा को भारत डिपोर्ट कर दिया। उसके बाद से ही परिवार का रो-रो के बुरा हाल था। उषा शर्मा ने बताया कि वह दोनों पहले भी थाईलैंड और लंदन गए थे। इस दौरान कहीं भी पूछताछ नहीं हुई।

सीमेंट कंपनी की तरफ से नहीं मिली कोई मदद

उषा शर्मा कहती है कि सीमेंट कंपनी की तरफ से हमें किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली। जिसके बाद हम लोगों ने केंद्र सरकार और जिला प्रशासन से प्रवीण को वापस भारत लाने के लिए मदद की गुहार की थी। जो अंततः रंग लाई और प्रवीण कुमार वापस भारत आ पाए। इसके लिए मैं केंद्र सरकार और जिला प्रशासन की शुक्रगुजार हूं।

यह भी पढ़े - बाराबंकी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच पूरी, जानें किस शहर में कितने अवैध मदरसे मिले