UP PET: दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते 21 मुन्नाभाई गिरफ्तार, सबसे ज्यादा इस शहर के शामिल
लखनऊPublished: Oct 16, 2022 10:27:03 am
एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने शनिवार को PET की परीक्षा के दौरान 21 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। ये लोग सॉल्वर गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे।


दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते 21 मुन्नाभाई गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में शनिवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान हजारों की तादात में परीक्षा देने पहुंचे। इनमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल थे, जो किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। ये लोग सॉल्वर गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस ने कुल 21 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। साथ ही इस बात का खुलासा किया है कि परीक्षार्थियों ने अपनी जगह पर दूसरे को परीक्षा दिलाने के लिए काफी रुपए भी खर्च किए हैं।