28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब महिला और बच्चों के साथ सड़क पर उतरकर अपना दर्द बयां कर रहे बायर्स

शासन, प्राधिकरण व बिल्डरों की अनदेखी के शिकार बायर्स का परिवार सड़क पर प्रदर्शन करने पर मजबूर है।

2 min read
Google source verification
noida

नोएडा। एक तरफ शासन लोगों को घर दिलाने के लिए पूरा जोर आजमाइश कर रही है। वहीं, दूसरी ओर शासन, प्राधिकरण व बिल्डरों की अनदेखी के शिकार बायर्स का परिवार सड़क पर प्रदर्शन करने पर मजबूर है। दरअसल, रविवार को सेक्टर-75 में गार्डिनिया बिल्डर के खिलाफ बायर्स ने मोर्चा खोल दिया है। यहां बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि जल्द ही हमें पजेशन नहीं दिलाया गया, तो आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी शासन व प्राधिकरण की होगी।

प्रदर्शन में आगे रहे महिला आैर बच्चे

रविवार को महिलाओं के साथ बच्चे व अन्य सैकड़ों बायर्स सेक्टर-75 स्थित गार्डिनिया के व्यवसायिक परियोजना स्पेक्ट्रम मेट्रो के गेट पर प्रदर्शन किया। दोहपर 12 बजे से शुरु हुआ प्रदर्शन दोपहर तीन बजे तक चला। इस मौके पर बायर्स ने बिल्डर मालिक मनोज राय व संजीव शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मकान दिलाने की मांग की। उन्होंने एक मत में कहा कि जब तक उन्हें मकान नहीं मिलता वह प्रदर्शन करते रहेंगे।

पूरी पेमेंट देने के बाद भी नहीं मिल रहा पजेशन

बायर्स ने आरोप लगाया कि उन्होंने गार्डिनिया की परियोजना में अपने मकान बुक कराए थे। बीबीए की शर्तो के अनुसार सभी बायर्स ने अधिकांश रकम लगभग 80 से 95 प्रतिशत तक बिल्डर के खाते में जमा भी करा दी है। लेकिन अभी तक उन्हें पजेशन नहीं मिला है। यहीं नहीं बिल्डर उनसे बातचीत करने के लिए भी सामने आने को तैयार नहीं है। ऐसे में वह अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। आरोप यह भी है कि प्रशासन से लेकर प्राधिकरण भी उनकी बाते नहीं सुन रहा। लिहाजा वह अब जाए तो कहा जाए।

आए दिन सड़कों पर बायर्स कर रहे प्रदर्शन

गौरतलब है कि घर नहीं मिलने से नाराज आए दिन सरकार, प्रशासन व बिल्डरों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बायर्स का लगातार आरोप है कि सरकार उनके घर दिलाने के लिए किसी तरह का प्रयास नहीं कर रही। बस जुमलेबाजी कर हम लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रही है।