31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida Crime: अपहरण के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, तीन दिन बाद मिला शव परिजनों में मचा कोहराम

Noida crime: ग्रेटर नोएडा में एक युवक की अपहरण कर हत्या कर दी गई। उसके चेहरे पर दो गोली मारी गई। तीन दिन बाद एक नाले के पास से शव बरामद हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Noida News

घटनास्थल पर जुटे लोग

Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में एक युवक की अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। तीन दिन बाद गांव के पास ही युवक का शव मिला है। युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

Noida Crime: प्रकरण ग्रेटर नोएडा के कुरैब गांव से जुड़ा बताया जा रहा है। अपहरण के बाद युवक के चेहरे पर दो गोलियां मारकर हत्या की गई है। परिजननो ने पुलिस की लापरवाही बताकर हंगामा किया। जबकि पुलिस का कहना है कि कुरैब गांव का रहने वाला मोनू उर्फ मुनेंद्र 23 जनवरी को अपने पड़ोसी दोस्त अंकित और प्रिंस के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर हापुड़ चला गया था। सभी लोग एक ही समुदाय के हैं। 24 जनवरी को जब मोनू घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। काफी प्रयास के बाद जब वह नहीं मिला तो मोनू के पिता ने जेवर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें:Basti Crime: अधिवक्ता की अपहरण के बाद पिटाई फिर स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या, वजह जानकर कलेजा कांप उठेगा

चक रोड पर बने सीवर टैंक में मिला युवक का शव

26 जनवरी की सुबह बीरमपुर व नगला हांडा चकरोड के पास सीवर टैंक में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिसकी पहचान मोनू के रूप में हुई। पिता की तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Story Loader