10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida Flat Registry: नोएडा में फ्लैट खरीदारों के लिए गुड न्यूज, शुरू हुई फ्लैटों की रजिस्ट्री, जानें पूरी डिटेल

Noida Flat Registry: नोएडा अथॉरिटी का दावा है कि जल्द ही सीएम योगी नोएडा विजिट करने वाले है। इसके बाद आने वाले तीन से चार महीने में करीब 2 से 3 लाख रजिस्ट्री को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

2 min read
Google source verification
Noida Flat Registry

Noida Flat Registry

Noida Flat Registry: गौतम बुद्ध नगर में फ्लैट खरीदारों को उनके सपने का आशियाना दिलाने के लिए बनी अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के क्रम में प्राधिकरण ने खरीदारों के हक में रजिस्ट्री का शुभारंभ कर दिया है।


1 मार्च को 110 फ्लैटों की रजिस्ट्री की गई। फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए ग्रेटर नोएडा के 9 बिल्डरों ने लगभग 35 करोड रुपए भी प्राधिकरण के खाते में जमा कर दिए हैं। इससे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 10,283 फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया। रोजाना करीब 200 रजिस्ट्री की जाएगी।


उत्तर प्रदेश सरकार के अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने फ्लैटों की रजिस्ट्री का शुभारंभ किया और उन्होंने कहा कि 7 से 10 मार्च के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा विजिट कर सकते हैं। उस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बायर्स को रजिस्ट्री हैंड ओवर की जाएगी। उस समय तक दो से ढाई हजार रजिस्ट्री हो जाएगी। सीएम योगी की विजिट के बाद रजिस्ट्री तेजी से होगी। आगामी तीन से चार महीने में सभी पेंडिंग करीब 2 से 3 लाख रजिस्ट्री पूरी कर ली जाएगी। ऐसा हमारा लक्ष्य रखा गया है।


1 मार्च को सेक्टर-77 के एक्सप्रेस जेनिथ में कैंप लगाया गया। यहां पहले दिन 110 बायर्स को मालिकाना हक दिया गया। रजिस्ट्री पाकर बायर्स के चेहरों पर खुशी का माहौल है। औद्योगिक विकास आयुक्त ने कहा कि यह बायर्स का हक था। पैसा वो दे चुके थे, लेकिन कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां बन जाती है। अब सरकार की नीति से उस डेडलॉक को ब्रेक किया जा रहा है। अब सभी बायर्स के हाथ में उनकी रजिस्ट्री होगी।

यह भी पढ़ें: Kashi Vishwanath Temple में 300 मुसलमानों ने किया जलाभिषेक, बोले- राम, कृष्ण और शिव हमारे पूर्वज

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने बताया कि अभी 29.86 करोड़ रुपए प्राधिकरण में जमा हुए हैं। इसमें करीब 600 बायर्स को मालिकाना हक मिलेगा। शुक्रवार को 110 बायर्स की रजिस्ट्री की गई। इसके लिए कैंप लगाया गया है। बाकी रजिस्ट्री के लिए भी बिल्डर सोसाइटी में कैंप लगाए जाएंगे। पहली बार है कि निबंधन विभाग के साथ प्राधिकरण और बिल्डर तीनों कैंप लगाकर सोसाइटी में रजिस्ट्री करेंगे ताकि बायर्स को दिक्कत न हो।

बता दें कि अमिताभ कांत समिति की सिफारिश लागू होने के बाद 35 बिल्डरों ने सहमति दी है। सभी बिल्डर 2,209 करोड़ रुपए प्राधिकरण में जमा कर देते हैं तो 13,639 होम बायर्स को मालिकाना हक मिल जाएगा। सिफारिश के तहत अभी इसी बकाया का 25 प्रतिशत नोएडा अथॉरिटी में जमा किया जा रहा है। यह कुल बकाए के 552.51 करोड़ है। इसके जमा होने पर 3,412 रजिस्ट्री हो जाएगी।