
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में NMRC यानी नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने स्मार्ट कार्ड का टैरिफ बढ़ा दिया है। यानी अब कार्ड में मिनिमम बैलेंस 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है। इससे कम बैलेंस होने पर मेट्रो में एंट्री नहीं मिलेगी। नया नियम 16 जनवरी से लागू होगा।
“लोगों कि दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला”
NMRC की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया, “यह निर्णय NMRC की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने लिया है। पहले स्मार्ट कार्ड में 10 रुपए होने तक मेट्रो में आसानी से एंट्री मिल जाती थी। दो स्टेशनों से अधिक दूरी तय करने के बाद किराया अधिक हो जाता है, जिसकी वजह से एग्जिट करते समय स्मार्ट कार्ड काम नहीं करता है।"
उन्होने आगे कहा, "पहले यात्रियों को कार्ड रिचार्ज कराना पड़ता है। उसके बाद ही बाहर आ पाते हैं। इस निर्णय से यात्रियों को होने वाली दिक्कतें दूर हो जाएंगी। स्मार्ट कार्ड के लिए न्यूनतम 10 रुपए का बैलेंस रखना अनिवार्य था। अब इसे बढ़ाकर न्यूनतम 50 रुपए कर दिया गया है।”
“एक्वा लाइन में बढ़ रही यात्रियों की संख्या”
निशा वधावन ने बताया ने बताया, “NMRC में रोज 48 से 50 हजार यात्री सफर कर रहे हैं। ऑटो एक्सपो की वजह से यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है। मेट्रों मे अनाउंसमेंट करके यात्रियों को नई गाइडलाइन के बारे में बताया जाएगा।"
Updated on:
13 Jan 2023 05:01 pm
Published on:
13 Jan 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
