10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा-ग्रेटर नोएडा रुट पर कोलकाता और मुंबई लोकल की तर्ज पर दौड़ेगी मेट्रो

नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर 29.7 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर जल्द ही 21 मेट्रो स्टेशनों पर एक्वा लाइन का संचालन शुरू होने वाला है। जिसके बाद लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

3 min read
Google source verification
metro

नोएडा-ग्रेटर नोएडा रुट पर कोलकाता और मुंबई लोकल की तर्ज पर दौड़ेगी मेट्रो

नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर 29.7 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर जल्द ही 21 मेट्रो स्टेशनों पर एक्वा लाइन का संचालन शुरू होने वाला है। जिसके बाद लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। एनएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक इस रूट पर एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन नवंबर में शुरू किया जा सकता है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) एक बार डिपो का निरीक्षण करके जा चुके हैं। अब इसी माह सीएमआरएस) नोएडा ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर के स्टेशनों और लाइन का निरीक्षण करने आएंगे। इनके निरीक्षण के बाद ही मेट्रो के संचालन की तारीख तय हो सकेगी। अधिकारियों का कहना है कि अगर इनकी रिपोर्ट में सब कुछ सही मिला तो जल्द ही नवंबर माह में ही मेट्रो चलनी शुरू हो जाएगी।

वहीं बताया जा रहा है कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का किराया दिल्ली-एनसीआर से अन्य मेट्रो से कम होगा। इसके लिए सहमति बन गई है और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की ओर से करीब 15 दिन के अंदर नोएडा-ग्रेटर नोएडा का किराया तय कर दिया जाएगा। इसे लेकर एनएमआरसी के अधिकारियों के बीच मंत्रणा की जा रही है और इसके बाद ही नवंबर में एक्वा मेट्रो का संचालन शुरू होगा। एनएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक भले ही अभी किराया तय नहीं किया गया है लेकिन एक्वा लाइन मेट्रो का किराया दिल्ली मेट्रो से कम रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि एक साल तक एक्वा मेट्रो का संचालन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से किया जाएगा।

एनएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली व लखनऊ मेट्रो के किराए को देखा जा रहा है और इन्हीं की तर्ज पर एक्वा मेट्रो के किराए के स्वरूप को तय किया जाएगा। संचालन की शुरुआत में किराया कम रहेगा। इसके बाद राइडरशिप के आधार पर ही किराया तय किया जाएगा। बता दें कि एक्वा लाइन मेट्रो में एनएमआरसी ने कई तरह से टिकट बुक करने की व्यवस्था रखने पर विचार किया है। ताकि मुसाफिरों को टिकट लेने के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।

कोलकाता और मुंबई लोकल के तर्ज पर होगी सुविधा

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन पर कोलकाता और मुंबई लोकल की तर्ज पर एक सुविधा देने पर एनएमआरसी द्वारा विचार किया जा रहा है। एनएमआरसी के अधिकारियों की मानें तो कुछ ट्रेनों का रूट ऐसा बनाया जाएगा, जिसमें मेट्रो कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही रुकेगी। इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि मेट्रो अगर सभी 21 स्टेशनों पर रुकेगी तो यात्रियों को सफर करने में ज्यादा समय लगेगा। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। जिसके मुताबिक ऐसे मेट्रो स्टेशनों को चिन्हित किया जा रहा है जिनपर यात्रियों की संख्या कम या न के बराबर होगी। पीक ऑवर में कुछ मेट्रो इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है और एनएमआरसी द्वारा लोगों ने फीडबैक मांगा गया है।

स्टेशनों पर चलेगा मधुर संगीत

एक्वा मेट्रो लाइन के सभी स्टेशनों पर मधुर संगीत चलता रहेगा। इसके साथ ही ट्रेनों के संचालन की भी जानकारी दी जाएगी और ये पूरा सिस्टम कंप्यूटराइज होगा। जिसका संचालन एक कंपनी द्वारा किया जाएगा। इसके लिए एनएमआरसी द्वारा टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक कंपनी 29 अक्टूबर तक आवेदन कर सकती है।

तीन तरह से मिलेंगे टिकट

-टोकन के स्थान पर पर्ची का होगा प्रयोग।
-वन सिटी वन कार्ड की योजना लागू होगी।
-मोबाइल एप के जरिए भी बुक किए जा सकेंगे टिकट।
-काउंटर के साथ मशीनों के जरिए मिलेगी पर्ची।
-गेट-वे के जरिए बुकिंग।

डीएमआरसी के सीनियर अधिकारी संजय कुब्बा ने बताया कि 15 नवंबर तक कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) नोएडा ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर के स्टेशनों और लाइन का निरीक्षण करने आएंगे। इनके निरीक्षण के बाद ही मेट्रो के संचालन की तारीख तय हो सकेगी।