
दिल्ली से यूपी आने वाली शराब को यूपी शासन ने पूरी तरह से बंद कर दिया है। नोएडा के रास्ते यूपी में शराब की सप्लाई होती है। दिल्ली और यूपी के बॉर्डर पर अब शख्त पहरा हो गया है। गौतमबुद्ध नगर के जिला सूचनाधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में विशेष अभियान शुरू किया गया है।
दिल्ली से यूपी आने वाली शराब पूरी तरह से बैन
दिल्ली से उत्तर प्रदेश आने वाली शराब पर पूरी तरह बैन है। यह अभियान उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त के आदेश पर शुरू किया गया है। दिल्ली से सटे नोएडा बार्डर जैसे अशोक नगर, कोंडली, झुंडपुरा, सेक्टर 14ए में दिल्ली और नोएडा के गौतमबुद्धनगर बॉर्डर पर आबकारी निरीक्षक संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करेगी।
करेंगे जागरूक
आबकारी निरीक्षक ने सदरपुर, छलैरा सेक्टर-44, बख्तावरपुर रोड छलैरा, सदरपुर नम्बर 2 स्थित देशी, विदेशी, बीयर फुटकर दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। आबकारी टीम विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के लिए निर्देश दिया गया। दुकानों पर पॉस मशीन, पेटीएम, गूगल पे से ही बिक्री हो इसको भी सुनिश्चित किया गया। आने जाने-वाले लोगों को गैर प्रांत की शराब का परिवहन व विक्रय न करने के लिए जागरूक किया गया।
Published on:
19 Oct 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
