29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली पुलिस का सस्पेंड कांस्टेबल हत्या के मामले में गिरफ्तार, पैसे को लेकर ठेकेदार से चल रहा था विवाद

पुलिस ने हत्या करने वाले अभियुक्त प्रवीण को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर एलजी गोल चक्कर से शारदा गोल चक्कर के बीच टी-सीरीज की खाली पड़ी जमीन की झाड़ियों से गुमशुदा अंकुश शर्मा का शव भी बरामद किया है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Anand Shukla

Aug 23, 2024

noida police Arrested Suspended constable of Delhi Police in murder case

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस और स्वाट टीम ने फ्लैट खरीदने के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक निलंबित कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथौड़ा भी बरामद हुआ है।

पुलिस ने हत्या करने वाले अभियुक्त प्रवीण को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर एलजी गोल चक्कर से शारदा गोल चक्कर के बीच टी-सीरीज की खाली पड़ी जमीन की झाड़ियों से गुमशुदा अंकुश शर्मा का शव भी बरामद किया है।

1 करोड़ 18 लाख रुपए में प्लैट की हुई थी डील

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त प्रवीण साल 2004 में दिल्लीपुलिस में आरक्षी पद पर भर्ती हुआ था और अभी बीते कई महीनों से निलंबित चल रहा था। प्रवीण ने ब्रोकर संचित के माध्यम से एक फ्लैट खरीदने के लिए सम्पर्क किया, जिस पर ब्रोकर ने उसकी मुलाकात अंकुश शर्मा से करवाई थी। 20 फरवरी को मुलाकात में मामला 1 करोड़ 18 लाख रुपए में तय हुआ था, जिसमें 88 लाख रुपए 'ए' पेमेंट और 30 लाख रुपये कैश 'बी' पेमेंट में देना तय हुआ था।

प्रवीण ने 51,000 रुपए टोकन मनी के रूप में अंकुश शर्मा के खाते में ऑनलाइन ट्रान्सफर कर दिए। उसके बाद उसने एक बार पांच लाख और फिर दो लाख रुपये 14 मार्च को अंकुश के खाते में ट्रांसफर किए और एक एग्रीमेंट दोनों ने साइन कर लिया।

आरोपी ने हत्या करने की बनाई योजना

पुलिस ने बताया कि 27 अप्रैल को टीएम प्रोसेस शुरू हुआ और 10 मई को ग्रेटर नोएडाऔद्योगिक विकास प्राधिकरण से टीएम लेटर प्राप्त हो गया। उसके बाद अंकुश कनाडा चला गया। जिस कारण रजिस्ट्री नहीं हो सकी। जुलाई के प्रथम सप्ताह में अंकुश कनाडा से वापस आया और अपने फ्लैट की एग्रीमेंट से ज्यादा 20 लाख रुपए की डिमांड की तो प्रवीण ने मना कर दिया। टीएम की डेट एक्सपायर होने वाली थी जिस कारण प्रवीण परेशान था। उधर अंकुश भी बार- बार पैसों की डिमांड कर रहा था। दोनों के बीच 5 अगस्त को 11 लाख रुपए और देने का मामला तय हुआ। लेकिन प्रवीण के पास पैसे नहीं थे।

इसके बाद प्रवीण ने अंकुश को मारने की योजना बनाई और उसको पैसे देने के नाम पर 9 अगस्त को बुलाया। प्रवीन ने अंकुश की लस्सी में बेहोशी की गोलियां मिला दीं। अंकुश के बेहोश होने पर प्रवीण ने उसके सिर पर हथौड़े से कई वार कर उसे मार दिया और शव को छिपा दिया।

यह भी पढ़ें:Jhansi की लड़की की खौफनाक साजिश, ब्वायफ्रेंड नहीं आया तो खुद ही भरी मांग फिर …

अंकुश के परिजनों ने दर्ज कराई की गुमशुदी की रिपोर्ट

अंकुश के परिजनों ने 10 अगस्त को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में अंतिम बार मृतक को प्रवीण के साथ देखे जाने के आधार पर पूछताछ की गई। अभियुक्त प्रवीण द्वारा गुमशुदा की हत्या कर देने की घटना प्रकाश में आई।

Story Loader