
नोएडा। कोरोना (Coronavirus) के अब तक नोएडा (Noida) में भी तीन केस पॉजिटिव आ चुके हैं। इसको लेकर गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिला प्रशासन जरूरी कदम भी रहा है। जनपद में 31 मार्च (March) तक शॉपिंग मॉल्स, जिम और मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए हैं। मेट्रो (Metro) को सैनिटाइज किया जा रहा है। ऐसे में नोएडा पुलिस (Police) ने एक ट्वीट (Tweet) कर सबको सतर्क रहने को कहा है। नोएडा पुलिस ने सोमवार शाम को अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर इसे पोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:Coronavirus: ऐसे करें नकली सैनिटाइजर की पहचान
पुलिस ने की अपील
नोएडा पुलिस के अनुसार, सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए किसी भी ग्रुप को घरों में सैनिटाइज करने के लिए नहीं भेजा है। कृपया सावधान और सतर्क रहें। साथ ही नोएडा पुलिस ने कहा है कि अपने परिचितों को सूचित कर दें कि वे ऐसे दावा करने वाले किसी व्यक्ति या समूह को घर में एंट्री न करने दें। इस तरह से अपराधी कुछ घरों में लूटपाअ कर चुके हैं। इस मैसेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। बता दें कि नोएडा में भी कोरोना के अब तक तीन केस पॉजिटिव आ चुके हैं।
Updated on:
17 Mar 2020 12:47 pm
Published on:
17 Mar 2020 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
