25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा में 100 से ज्यादा चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, एक ही परिवार के हैं आरोपी

Noida News: नोएडा पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि के खिलाफ अलग-अलग थानों में 48 मुकदमे दर्ज हैं।

2 min read
Google source verification
Noida Police Busted Gang of more than 100 thieves

नोएडा पुलिस चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए

नोएडा पुलिस ने मंगलवार को एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। दावा किया कि इस गिरोह ने सौ से ज्यादा चोरियों को अंजाम दिया है। बड़ी बात यह है कि इस गिरोह में दस सदस्य हैं, और सभी एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

यह कार्रवाई नोएडा 39 कोतवाली पुलिस ने की है। पुलिस ने इस गिरोह से 27 लैपटॉप, 6 गुलेल समेत चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है। पिछले तीन साल से यह आरोपी एनसीआर क्षेत्र में चोरियों को अंजाम दे रहे थे।

3 सालों से एनसीआर में कर रहे हैं चोरी
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने इस गैंग के बारे में खुलासा करते हुए बताया, “यह शातिर किस्म के चोर हैं और एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पिछले 3 सालों से एनसीआर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं।”

एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया, “आरोपी खड़ी गाड़ियों के शीशों को तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान चुराकर रफूचक्कर हो जाते थे। चोरी करते समय यह अपने पास गुलेल रखते थे। गाड़ी के शीशों को गुलेल से छर्रा मारकर तोड़ते थे। उससे आसपास के लोगों को भनक नहीं लगती थी।”

माइकल के खिलाफ थानों में दर्ज हैं 48 मुकदमे
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया, गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग का सरगना माईकल और उसकी पत्नी सिमरन है। फिलहाल सिमरन फरार है। माइकल के खिलाफ अलग-अलग थानों में 48 मुकदमे दर्ज हैं। इस गैंग में कुल दस सक्रिय सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें: अतीक के बेटे असद ने बनाया था हत्या का प्लान, सबको दिए थे नए मोबाइल और सिम

एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने आगे बताया, “सिमरन और गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौतम बुद्ध कमिश्नरेट की ओर से पुलिस की टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया है।”

रेकी करने के बाद घटना को देते थे अंजाम
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया, “दोपहर 2 बजे के बाद गैंग के सदस्य रेकी करते थे। रेकी करने के बाद शाम के समय चोरी की घटना को अंजाम देते थे। हर दिन लगभग 6 घटनाओं को अंजाम देते थे। जिले में 20 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी गाड़ियों के शीशे तोड़ते हुए पाए गए हैं। आरोपियों की पहचान संजय उर्फ माईकल, विक्रम, विग्नेश और अमित के रूप में हुई है। इन चारों के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।”