17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा में स्‍टंट वाला वीडियो देखकर पुलिस ने किया बस का चालान

बस की छत पर सफर करते बच्चो का वीडियो हुआ था वायरल, गाजियाबाद में रजिस्टर थी बस

2 min read
Google source verification
noida stunt on bus

noida stunt on bus

नोएडा। स्‍कूली बच्चों को बस की छत पर बैठाकर खतरनाक तरीके से सफर कराने वाली बस का वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार देर शाम यातायात पुलिस ने बस का चालान काट दिया। यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर बस का वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की है। संबंधित बस गाजियाबाद में रजिस्टर थी, जिसका चालान यातायात पुलिस ने सेक्टर-37 पर किया।

वीडियो सामने आने के बाद से तलाशी जा रही थी बस

यातायात निरीक्षक लायक सिंह ने बताया कि मंगलवार को कासना से सेक्टर 12-22 के बीच चलने वाली निजी बस (यूपी 14 ईटी 9769) का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुछ स्कूली छात्र बस की छत पर खतरनाक तरीके से सफर करते हुए दिख रहे थे। छात्र बस की छत पर खड़े होकर नाच रहे थे और शोर-शराबा कर रहे थे। इस दौरान छात्रों के सिर कई बार सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकराने से बचे थे, जिससे गंभीर हादसा हो सकता था। सूरजपुर से भंगेल के बीच किसी कार चालक ने चलती बस पर स्कूली छात्रों के खतरनाक सफर की वीडियो बना ली थी। इसके आधार पर बस की तलाश की जा रही थी।

बस मिलते ही किया गया चालान

बुधवार को गाजियाबाद में पंजीकृत बस की जानकारी जुटाई गई। पूरी जानकारी जुटाने के बाद बुधवार शाम को यातायात पुलिस ने उक्त बस को नोएडा के सेक्टर-37 चौराहे के पास पकड़ लिया। बस के पूरे पेपर चेक करने के बाद सोशल मीडिया की वीडियो के आधार पर पुलिस ने उसका चालान काट दिया गया।

मजबूरी में करना पड़ता है ऐसे सफर

वहीं सेक्टर-45 स्थित भवानी इंटर काॅलेज, चेतराम इंटर काॅलेज समेत अन्य स्कूलों के बच्चों ने बताया कि छुट्टी के बाद जैसे ही वह बस स्टाॅप पर पहुंचते हैं। वहां से बस आैर आॅटो चालक बस रोकना तो दूर तेज स्पीड में ले जाते हैं। बस आैर आॅटो चालक उन्हें बैठने तक नहीं देते। इस वजह से स्कूल बसों की छत आैर आॅटो के पीछे लटकर सफर करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें

image