
आरोपी युवती सोफिया
ब्लैकमेल करके लड़को से पैसे ऐठने की खबरों को तो आपने पहले भी बहुत बार सुना होगा। लेकिन आज जो हम बताने जा रहें हैं उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। नोएडा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिससे नोएडा पुलिस भी हैरान है।
दरअसल, पुलिस ने एक सोफिया नाम की युवती को अरेस्ट किया है। उसके ऊपर आरोप है कि उसने अपना नाम नेहा ठाकुर बताकर एक शख्स से दोस्त की और फिर उसे फर्जी दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देने लगी।
फर्जी दुष्कर्म की धमकी देकर लोगों से करती थी पैसे की डिमांड
जानकारी के अनुसार, इस लड़की ने सिर्फ नोएडा में ही नहीं बल्कि इससे पहले अलीगढ़ में भी लोगों को ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठ चुकी है। आपको बता दें कि नोएडा थाना फेज-2 पुलिस ने आरोपी लड़की के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है।
गौरतलब है कि पीड़ित युवक ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की थी। युवक ने अपनी शिकायत में कहा था कि युवती उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है। युवक ने पुलिस को बताया था कि लड़की ने अपना नाम नेहा ठाकुर बताकर उसके साथ संपर्क में आई थी। दोनों की बातों को ढाल बनाकर उसके ऊपर शादी का दवाब बनाने लगी और फिर जब वह शादी के लिए राजी हो गया तो युवती उसको धमकी देकर 2 लाख रूपये मांगने लगी।
एडिशनल डीसीपी ने कही ये बात
एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि युवक नोएडा में एक कपड़े की दुकान पर काम करता है। कुछ दिन पहले सोफिया उसके दुकान पर कुछ खरीददारी करने आई थी। उस दौरान सोफिया ने अपना नाम नेहा ठाकुर बताया और फिर बातों-बातों में युवक का मोबाइल नंबर ले ली, जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई। पीड़ित युवक का कहना था कि सोफिया उसके मैसेज सहित अन्य चीजों को इस्तेमाल कर उस पर शादी का दबाव बनाने रही थी। जब युवक शादी के राजी हो गया तो उसे ब्लैकमेल कर 2 लाख रूपये की डिमांड करने लगी।
जांच में नाम का हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान नेहा ठाकुर से पूछ्ताछ की गई। इस दौरान उसके आधार नंबर की जांच की गई तो पता चला कि उसका असली नाम सोफिया है। वह अलीगढ़ की रहने वाली है। युवती इससे पहले भी लोगों को धमकी देने और ठगी के मामले में जेल जा चुकी है। पुलिस ने लड़की को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
Published on:
30 Mar 2023 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
