देखेंvideo:नही हुई सुनवाई तो ग्रामीणों ने खुद ही बंद करा दी दुकान
बरोनी. आबकारी विभाग की ओर से बिना किसी मापदण्ड के शराब की दुकानें खोल देने से लोगों में नाराजगी है। विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बरोनी क्षेत्र के बगड़ी में शराब की दुकान बंद कराने को लेकर शनिवार को दुकान के बाहर प्रदर्शन किया।