
नोएडा. छलेरा में चल रहे हुक्का बार में छापेमारी कर पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया। हुक्का बार मालिक, मैनेजर सहित कई ग्राहकों को भी मौके से पकड़ लिया गया है। शनिवार देर रात पुलिस की टीम ने छापेमारी के बाद बार को सील कर दिया और मौके पर तंबाकु, हुक्के, चिलम व पाइप बरामद किए हैं। पुलिस हुक्का बार मालिक व मैनेजर से पूछताछ कर रही है। छलेरा में कई महीनों से शिवन्च नाम से हुक्का बार चल रहा था। यहां काफी संख्या में युवक युवतियां फ्लेवर्ड हुक्का पीने आते थे।
हुक्का चलने की सूचना मिलने के बाद दी दबिश
कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस की टीम ने सूचना मिलने के बाद बार में दबिश दी। पुलिस को देखते ही हुक्का बार में अफरातफरी मच गई और मौके का फायदा उठाकर कुछ लोग भाग निकले। वहीं पुलिस की टीम ने मौके से 10 लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में सदरपुर निवासी विनय, उमेर, तरूण, रवि, प्रदीप खजूर कॉलोनी निवासी प्रिंस हरौला निवासी राजा, शुभम, छलेरा निवासी अजय शामिल हैं। इनमें से कर्इ नाबालिग होने की वजह से उन्हें उनके माता पिता के हवाले कर दिया गया।
आरोपियों में ज्यादातर स्टूडेंट और युवा नौकरी पेशा शामिल
हुक्का बार में छापेमारी के दौरान पुलिस को ज्यादात युवक पढ़ाई व नौकरी करने वाले मिले। पुलिस का कहना है कि इस हुक्का बार का संचालक छात्र छात्राओं को लुभाकर हुक्के की आदत डलवाता था। छापेमारी के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसमें पता चला कि रोजाना यहां लड़कियां भी आती हैं। हालांकि, छापेमारी के दौरान बार में कोई युवती मौजूद नहीं थी। गौरतलब है कि बड़े शहरों में इस तरह का चलन तेजी से बढ़ रहा है। अब नोएडा भी इसमें फंसता दिख रहा है।
Published on:
10 Sept 2017 08:43 pm
