18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह है सात लाख लोगों से 3700 करोड़ की महाठगी करने वाली महिला

पुणे से नोएडा एसटीएफ और यूपी पुलिस की एसआईटी ने किया अनुभव‍ मित्‍तल की पत्‍नी आयुषी को गिरफ्तार, आठ महीने से थी फरार

2 min read
Google source verification
ayushi mittal

नोएडा। एसटीएफ और यूपी पुलिस की एसआईटी ने देशभर के लगभग सात लाख लोगों के साथ 3700 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली एब्लेज इंफो सोल्यूशन लिमिटेड की डायरेक्टर आयुषी मित्तल को मंगलवार शाम पुणे से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार शाम तक एसटीएफ उन्‍हें नोएडा लेकर आ जाएगी। दरअसल, आयुषी सोशल ट्रेड के नाम पर लोगों के ठगी करने के आरोपी अनुभव मित्तल की पत्नी हैं। वह आठ महीने से फरार थी। यूपी एसटीएफ ने अनुभव मित्तल और उनके पिता सुनील मित्तल को गिरफ्तार कर लिया था।

आज एसटीएफ लेकर आएगी नोएडा

पश्चिमी यूपी एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि 2017 से ही अनुभव मित्तल की पत्नी आयुषी अग्रवाल फरार थी। वह इस महाठगी में कई मुकदमों में वांछित थी। एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने आयुषी मित्तल को पुणे से गिरफ्तार किया है। वह अपने रिश्तेदारों के यहां रह रही थी। अब एसटीएफ उन्हें पुणे से ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा ला रही है।

अब तक आठ लोग हो चुके गिरफ्तार

एक फरवरी को इस महाठगी का खुलासा हुआ था और तब से अभी तक इस मामले में यह आठवीं बड़ी गिरफ्तारी है। इससे पहले कंपनी के डायरेक्टर अनुभव मित्तल, सीईओ श्रीधर प्रसाद, टेक्निकल हेड महेश दयाल, अतुल कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार सोलंकी, प्रमोद कुमार विमल व सुनील कुमार मित्तल को भी एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है।

इस तरह लोगों से बनाया पैसा

दरअसल, इस कंपनी ने लोगों को पहले खूब फायदा कराया। कंपनी हर लिंक को लाइक करने पर अपने सदस्य को पांच रुपये का भुगतान करती थी। इसके चलते शुरू में लोगों ने बहुत मुनाफा कमाया लेकिन धीरे-धीरे जब लाखों की संख्या में लोग जुड़ने लगे तो इस महाठगी को अंजाम दिया गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अनुभव मित्‍तल को गिरफ्तार कर लिया था।