
noida
नोएडा ( noida ) प्राधिकरण ने 13 सफाईकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई तो विरोध में सफाईकर्मियों ( sweepers ) ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। भूख हड़ताल पर बैठे बबलू पारचा और संजय धीमान ने साफ कह दिया है कि, जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी और मुकदमे वापस नहीं हो जाते तब तक अनशन जारी रहेगी।
दरअसल नाेएडा में सफाईकर्मी नोएडा प्राधिकरण में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने तथा मोबाइल एप से कार्यस्थल की लोकेशन नहीं भेजे जाने की मांग कर रहे हैं। बीते दिनों मांग न माने जाने की स्थिति में सफाई कर्मियों ने धर्म परिवर्तन किए जाने की धमकी दी थी। इस पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार की रात नोएडा प्राधिकरण ने थाना सेक्टर-20 में 12 सफाईकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इससे सफाईकर्मियों का गुस्सा और बढ़ गया। गुस्साए सफाईकर्मियों ने भूख हड़ताल शुरु कर दी। इनके नेता बबलू पारचा ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती और सफाईकर्मियों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए जाते हैं तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया की संविदा पर कार्यरत सफाईकर्मी सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर प्राधिकरण की विरोध कर रहे है। इनकी प्राधिकरण के अधिकारियों से साथ बैठक भी हुई इनकी मुख्य मांगो को मान लिया गया है लेकिन कुछ कर्मचारी अपने निजी हितों को साधने के कारण अन्य कर्मचारियों को भड़का रहे हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों की तहरीर पर 13 सफाई कर्मचारियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:
इस बीच नोएडा प्राधिकरण ने सफाई कर्मचारियो हड़ताल पर सख्त रुख अख़्तियार कर लिया है। ओएसडी इंदु प्रकाश ने एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा है कि नोएडा क्षेत्र के सफाई कर्मियों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि द्वारा सफाई कर्मचारियों को अपने निजी स्वार्थ के लिए गुमराह कर एक माह से ही सफाई के काम को बाधित किया जा रहा है। 16 सितंबर को प्राधिकरण जन सेवा विभाग में सभी कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से रखे गए 1360 सफाई कर्मियों में 1041 सफाई कर्मचारियों ने मोबाइल ऐप से उपस्थिति दर्ज कराई। जिन कर्मचारियों ने मोबाइल ऐप से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है उनसे काम नहीं कराया जाएगा।
Updated on:
17 Sept 2020 07:52 am
Published on:
17 Sept 2020 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
