
खुशखबर, नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का विस्तार शीघ्र
नोएडा एक्सटेंशन की जनता के लिए खुशखबर। अब नोएडा एक्सटेंशन की जनता को मेट्रो सेवा का तोहफा मिलने वाला है। बस थोड़ा इंतजार और कीजिए। अब नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। योजना तैयार हो गई है। नोएडा अथॉरिटी ने डीपीआर केंद्र सरकार को भेजा है। बताया जा रहा है कि एक हफ्ते में डीपीआर पर मंजूरी संभवत मिल जाएगी। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद कार्य तेज गति से शुरू होगा।
केंद्र ने मांगी जानकारी
नोएडा से नोएडा एक्सटेंशन जाने वाली जनता को अब परेशानी नहीं होगी। बहुत जल्द यहां की जनता मेट्रो की सुविधा लाभ ले सकेगी। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस पर केंद्र ने कुछ बिंदुओं पर जानकारी भी मांगी है।
करीब 7 लाख जनता को राहत
केंद्र से डीपीआर पर हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार की मुहर लगते ही एक्वा लाइन का विस्तार शुरू हो जाएगा। मेट्रो सेवा के शुरू होने से नोएडा के 2 लाख और ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले करीब 5 लाख लोगों को काफी राहत मिलेगी।
पहले चरण में 9 किमी होगा तैयार
नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन मेट्रो शुरू करने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य होगा। पहले चरण में करीब 9 किमी का रूट मैप तैयार किया गया है। इसमें सेक्टर 51 से नोएडा एक्सटेंशन के सेक्टर 2 तक मेट्रो चलाई जाएगी। इसमें दो स्टेशन नोएडा सेक्टर-122, 123 होंगे, जबकि ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में सेक्टर-4, सेक्टर-12 ईकाटेक और सेक्टर-2 स्टेशन शामिल होंगे।
तीन कंपनियों ने टेंडर डाले
इस कार्य को करने के लिए तीन कंपनियों ने टेंडर का आवेदन किया है। पहले चरण के लिए करीब 1125 करोड़ की लागत आएगी।
Published on:
19 Apr 2022 12:27 pm

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
