
Noida Traffic: नोएडा में BAUMA CONEXPO INDIA 2024 के आयोजन के चलते 10 दिसंबर से 14 दिसंबर 2024 तक ट्रैफिक को व्यवस्थित रखने के लिए गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने 14 रूट्स पर डायवर्जन लागू कर दिया है। इस दौरान केवल इमरजेंसी वाहनों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। यहां जानें किन-किन रूट्स पर बदलाव किया गया है:
चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेसवे होते हुए ग्रेटर नोएडा जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से सेक्टर-15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक बीएससी मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचेगा।
डीएनडी से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा जाने वाला ट्रैफिक रजनीगंधा चौक, सेक्टर-16 की ओर मोड़ा जाएगा। यह ट्रैफिक एमपी-01 और डीएससी मार्ग से आगे बढ़ेगा।
कालिंदी बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट होंगे। यह ट्रैफिक एमपी-03 और डीएससी मार्ग से आगे बढ़ेगा।
सेक्टर-37 से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड की ओर भेजा जाएगा।
आगरा से आने वाले वाहन जेवर टोल के बाद कस्बा जेवर से साबौता अंडरपास होकर खुर्जा बाइपास और जहांगीरपुर से गंतव्य तक जाएंगे।
परी चौक से नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सूरजपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
सूरजपुर से परी चौक की ओर जाने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड पर डायवर्ट होंगे।
एलजी गोलचक्कर से नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सूरजपुर, कुलेसरा और फेस-2 होते हुए गंतव्य तक जाएंगे।
यहां से परी चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक स्वर्ण नगरी गोलचक्कर के माध्यम से 130 मीटर रोड पर डायवर्ट होगा।
आगरा से नोएडा की ओर आने वाला ट्रैफिक हिंडन कट से सेक्टर-151 की डबल सर्विस रोड की ओर भेजा जाएगा।
ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाला ट्रैफिक चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-1924 की ओर डायवर्ट होगा।
जीआईपी से फिल्मसिटी फ्लाईओवर होते हुए डीएनडी जाने वाला ट्रैफिक नीचे यू-टर्न लेकर डीएससी मार्ग से आगे बढ़ेगा।
रजनीगंधा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन डीएससी मार्ग से न्यू अशोक नगर बॉर्डर होकर बढ़ेंगे।
यहां से दिल्ली की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-14ए फ्लाईओवर की जगह डीएससी मार्ग से डायवर्ट होगा।
आपको बता दें कि आवश्यक स्थिति में ट्रैफिक सामान्य रूप से संचालित किया जाएगा। एक्सप्रेसवे और एक्सपोमार्ट के पास अस्थायी डायवर्जन लागू हो सकता है। इमरजेंसी वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Published on:
10 Dec 2024 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
