
रियल्टी फर्म भूटानी ग्रुप ने नोएडा के सेक्टर 32 की लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल का अधिग्रहण कर लिया है। इस मॉल की अनुमानित अधिग्रहण लागत एक हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये मॉल काफी मशहूर बताया जाता है।
भूटानी इंफ्रा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सेक्टर 32 की लॉजिक्स मॉल का कंपनी ने अधिग्रहण कर लिया है। अब इस मॉल को भूटानी सिटी सेंटर 32 के नाम से पहचाना जाएगा। मेट्रो और सड़क से यहां आसानी से पहुंचे जा सकने के कारण इसे लोगों के बीच में अच्छी पहचान के रूप में जाना जाता था। जानकारी सामने आई है कि तकरीबन एक हजार करोड़ रुपये में इसका सौदा हुआ है।
आशीष भूटानी की मानें तो भूटानी इंफ्रा की योजना इस मॉल को भारत के सर्वश्रेष्ठ शॉपिंग डेस्टिनेशन में से एक बनाने की है। कंपनी यहां लक्जरी ब्रांड्स को जगह देने के साथ-साथ एक फाइव स्टार होटल भी बनाएगी। यह कदम आस-पास में रहने वाले और हाई इनकम ग्रुप के लोगों की मांग को पूरा करने के लिए भी बेहतर है।
कंपनी के सीईओ आशीष भूटानी ने कहा, ‘हम सिर्फ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार नहीं कर रहे हैं बल्कि हम हर अधिग्रहण को एक उच्च प्रदर्शन वाली संपत्ति में बदल रहे हैं। ये एकीकृत कार्य, मनोरंजन और जीवन शैली के स्थानों के लिए आज के उपभोक्ताओं की बढ़ती मांगों को पूरा करती है। पिछले साल के दौरान नोएडा में प्रीमियम, मिश्रित उपयोग वाले विकास की मांग में 35% की वृद्धि के साथ भूटानी सिटी सेंटर-32 इस विकास का नेतृत्व करने और क्षेत्र में शहरी जीवन और निवेश के भविष्य को फिर से परिभाषित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है’।
Published on:
15 Nov 2024 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
