18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिक गया नोएडा का फेमस Logix Mall, फाइव स्टार होटल बनाने की तैयारी में भूटानी ग्रुप

नोएडा का फेमस Logix Mall अब नए रूप में दिखाई देने वाला है। ये मॉल अब भूटानी सिटी सेंटर 32 के नाम से जाना जाने लगेगा।

2 min read
Google source verification
noida news

रियल्टी फर्म भूटानी ग्रुप ने नोएडा के सेक्टर 32 की लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल का अधिग्रहण कर लिया है। इस मॉल की अनुमानित अधिग्रहण लागत एक हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये मॉल काफी मशहूर बताया जाता है।

Logix Mall बन गया भूटानी सिटी सेंटर 32

भूटानी इंफ्रा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सेक्टर 32 की लॉजिक्स मॉल का कंपनी ने अधिग्रहण कर लिया है। अब इस मॉल को भूटानी सिटी सेंटर 32 के नाम से पहचाना जाएगा। मेट्रो और सड़क से यहां आसानी से पहुंचे जा सकने के कारण इसे लोगों के बीच में अच्छी पहचान के रूप में जाना जाता था। जानकारी सामने आई है कि तकरीबन एक हजार करोड़ रुपये में इसका सौदा हुआ है।

यह भी पढ़ें: काशी में देव दीपावली का भव्य शुभारंभ, योगी का जवाब सुनकर सुनकर हंसने लगे उपराष्ट्रपति धनखड़

शॉपिंग और फाइव स्टार होटल की होगी सुविधा

आशीष भूटानी की मानें तो भूटानी इंफ्रा की योजना इस मॉल को भारत के सर्वश्रेष्ठ शॉपिंग डेस्टिनेशन में से एक बनाने की है। कंपनी यहां लक्जरी ब्रांड्स को जगह देने के साथ-साथ एक फाइव स्टार होटल भी बनाएगी। यह कदम आस-पास में रहने वाले और हाई इनकम ग्रुप के लोगों की मांग को पूरा करने के लिए भी बेहतर है।

यह भी पढ़ें: ‘कृषि भारत-2024 महाकुंभ’ का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, बोले- कृषि को उद्यम से जोड़कर बढ़ाई जाए किसानों की आय

कंपनी के सीईओ आशीष भूटानी ने कहा, ‘हम सिर्फ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार नहीं कर रहे हैं बल्कि हम हर अधिग्रहण को एक उच्च प्रदर्शन वाली संपत्ति में बदल रहे हैं। ये एकीकृत कार्य, मनोरंजन और जीवन शैली के स्थानों के लिए आज के उपभोक्ताओं की बढ़ती मांगों को पूरा करती है। पिछले साल के दौरान नोएडा में प्रीमियम, मिश्रित उपयोग वाले विकास की मांग में 35% की वृद्धि के साथ भूटानी सिटी सेंटर-32 इस विकास का नेतृत्व करने और क्षेत्र में शहरी जीवन और निवेश के भविष्य को फिर से परिभाषित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है’।