
Onion Price
नोएडा। प्याज के दाम Onion price में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। एनसीआर की सब्जी मंडियों में खुदरा भाव 120 रुपये किलो तक जा पहुंचा है। प्याज के साथ—साथ अन्य सब्जियों के भाव में इजाफा हुआ है। कारोबारियों की माने तो बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान हुआ है। वहीं, मंडी में अभी अफगानी प्याज जरुरत के मुताबिक नहीं पहुंची है।
खुदरा भाव Retail Price of onion में अभी तक प्याज 80 से 100 रुपये तक बेची जा रही थी। अचानक मंडी में फिर से प्याज के दाम 100 से 120 रुपये किलो हो गए हैं। मंगलवार को खुदरा भाव बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। इतना ही नहीं, प्याज के साथ—साथ आलू व अन्य सब्जियों के दाम भी लोगों के आंसू निकाल रहेे हैं। आलू रिटेल मार्केट में 40 रुपये किलो तक बेचा रहा है। यहां तक की मिर्च के दाम भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। दादरी सब्जी मंडी के कारोबारियों की माने तो 20 से 30 रुपये किलो तक मिलने वाली मिर्च के दाम 50 रुपये किलो पहुंच गए है।
सब्जी व्यापारी रविंद्र नागर ने बताया कि सप्लाई कम होने और डिमांड बढ़ने सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि प्याज के दाम एक बार फिर से बढ़े है। दरअसल, बारिश और ओलावृष्टि भी एक बड़ा कारण है। उन्होंने बताया कि अभी मार्केट में पर्याप्त मात्रा में अफगानी प्याज भी नहीं पहुंचा है।
आलू———40 रुपये प्रति किलो
प्याज———120 रुपये प्रति किलो
गोभी———40 रूपये प्रति किलो
मिर्च————50 रुपये प्रति किलो
लोकी———40 रुपये प्रति किलो
गाजर———20 रुपये प्रति किलो
लहसून——200 रुपये प्रति किलो
Published on:
17 Dec 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
