6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन देह व्यापार के बड़े गैंग का खुलासा, बुकिंग कर 5 से 20 हजार में होटल और कोठियों में भेजते थे लड़कियां

डीसीपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी सलमान ने पूछताछ के दौरान बताया कि इंटरनेट एंव व्हाट्सएप नम्बर के माध्यम से वह लोगों से बात करते हैं। इसके बाद डील होने पर वही लोग गाड़ी के माध्यम से लड़कियों को होटल, घर, मकान, कोठी आदि स्थलों पर पहुचाते हैं। इसके एवज में ग्राहकों से 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की वसूली की जाती थी।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Oct 14, 2021

noida.jpg

नोएडा. जहां डिजिटल तकनीक के सहारे लोग तरक्की के नए रास्ते तलाशने में जुटे हैं। वहीं, नोएडा में इसी तकनीक का इस्तेमाल करने वाले ऑनलाइन देह व्यापार गिरोह पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक व्यक्ति और चार लड़कियों को हिरासत में लिया है। नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस और गौतमबुद्ध नगर की मानव तस्करी पर नजर रखने वाली टीम ने इस ऑनलाइन देह व्यापार के अड्डे का खुलासा करते हुए उसके सरगना को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने चारों लड़कियों को नारी निकेतन भेज दिया है।

डीसीपी (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग गौतमबुद्ध नगर में ऑनलाइन देह व्यापार का अड्डा चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर मानव तस्करी निगरानी टीम के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह और थाना सेक्टर-24 पुलिस ने सेक्टर-52 के पास से आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि देह व्यापार में लिप्त चार लड़कियों का भी पता चला तो उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद नारी निकेतन भेज दिया गया।

यह भी पढ़ेें- मनचले का ऐसा खौफ! दो बहनों ने छोड़ा कॉलेज जाना, पढ़े युवतियों के साथ हुई बर्बरता की कहानी

5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक थे रेट

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार सलमान ने पूछताछ के दौरान बताया कि इंटरनेट एंव व्हाट्सएप नम्बर के माध्यम से वह लोगों से बात करते हैं। इसके बाद डील होने पर वही लोग गाड़ी के माध्यम से लड़कियों को होटल, घर, मकान, कोठी आदि स्थलों पर पहुचाते हैं। इसके एवज में ग्राहकों से 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की वसूली की जाती थी। पुलिस ने बताया आरोपी के पास से मोबाइल फोन और एक लग्जरी कार बरामद हुई है। सेक्टर-24 पुलिस और एएचटीयू पुलिस ने सलमान को सारथी होटल के सामने से गिरफ्तार किया है। अब पुलिस सलमान के एक साथी की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ेें- क्यूँ पुलिस के सामने रोने लगीं पंजाबी Actress सोनिया मान, हिमेश रेशमिया ने बनाया था अपनी हीरोइन