
Online registration
नोएडा. अब देश के एम्स अस्पताल की तरह नोएडा के जिला अस्पताल में भी मरीजों को आेपीडी में दिखाने के लिए लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप घर बैठे आॅनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। यह सुविधा अस्पताल में 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल से आेपीडी में बुकिंग करा सकते हैं। इसका उद्घाटन खुद स्वास्थ्य मंत्री सिद्घार्थ नाथ करेंगे। इतना ही नहीं अब अस्पताल में बुजुर्गों की सुविधा के लिए स्पेशल वार्ड की तैयारी भी की जा रही है।
सीएमएस डाॅ अजय अग्रवाल ने बताया कि 26 अक्टूबर से अस्पताल में दो सुविधाएं मरीजों के लिए शुरू की जा रही है। इनमें सबसे पहला आेपीडी में दिखाने के लिए लोगों को लाइन से मुक्ती दिलाने के लिए आॅनलाइन पंजीकरण आैर दूसरा बुजुर्गों के लिए अलग से वार्ड तैयार कराना है। आॅनलाइन पंजीकरण को लेकर पिछले काफी समय से अस्पताल के सीएमएस आैर सीएमओं द्घारा प्रयास चल रहा था। जिसे 26 अक्टूबर से शुरू क दिया जाएगा। इसके उद्घघाटन के लिए स्वास्थ्य मंत्री जी वार्ता चल रही है।
यहां जाकर करें आॅनलाइन पंजीकरण
अस्पताल में शुरू होने जा रही आॅनलाइन पंजीकरण सुविधा के तहत पंजीकरण कराने के लिए मरीज noidahospitalapp.ohumhealthcare.com पर जाकर पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकरण करने पर एक आेपी जनरेट होगा। इसमें आपको अस्पताल में जाने का समय भी दिया जाएंगा। यही आेपीडी मरीज को अस्पताल के आेपीडी काउंटर पर दिखाने के बाद आप को संबंधित बीमारी के इलाज के लिए पर्चा मिल जाएगा। इससे मरीजों को न तो घंटो तक अस्पताल में लाइन में लगना पड़ेगा। इसके अलावा समय भी बचेगा।
बुजुर्गों को मिलेगी स्पेशल वार्ड सुविधा
जिला अस्पताल में नई पहल की जा रही है। इसके तहत शाम की ओपीडी के साथ ही यहा बुजुर्गों के वार्ड की सुविधा भी दी जाएगी। पहले चरण में वार्ड में चार बेड लगाए जाएंगे। जिसमें दो बेड महिला बुजुर्ग मरीज के लिए होंगे। बाकी दो बेड बुजुर्ग पुरुष के लिए आरक्षित होंगे। बताया गया कि वार्ड की औचारिक शुरुआत के बाद यहां बेडों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।
Published on:
26 Oct 2017 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
