18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ एक योग जो पूरी तरह से रखेगा आपको फिट

सूर्य नमस्कार के इन फायदों को जान आप भी चौंक जाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Archana Sahu

Apr 06, 2016

surya namskar

surya namskar

नोएडा
। भले ही आप योगासन करते हों या नहीं पर अगर आपने सभी योगासनों में से सर्वश्रेष्‍ठ योगासन 'सूर्य नमस्कार' कर लिया तो समझिए मानव शरीर के सारे रोग का निवारण हो जाएगा। सूर्य नमस्‍कार करने के अनगिनत फायदे हैं। पर उससे पहले जानें इसे करने का तरीका-


यह भी पढ़ें :World Health Day चीन से भी खतरनाक है यूपी में रहना!


1.स्थितप्रार्थनासन

2.हस्तोत्तानासन या अर्द्धचन्द्रासन

3.हस्तपादासन या पादहस्तास

4. एकपादप्रसारणासन

5. भूधरासन या दण्डासन

6.साष्टाङ्ग प्रणिपात

7. सर्पासन या भुजङ्गासन

8. पर्वतासन

9. एकपादप्रसारणासन

10.हस्तपादासन

11.हस्तोत्तानासन या अर्धचन्द्रासन

12.स्थित प्रार्थनासन


यह भी पढ़ें :फूड तो दूर, आपका जूस भी सेफ नहीं!




सूर्य नमस्कार के फायदे -


-तनाव दूर होता है
: सूर्य नमस्‍कार करते वक्‍त लंबी सांस भरनी चाहिएं, जिससे शरीर रिलैक्‍स हो जाता है। इस योग को करने से बेचैनी और तनाव दूर होता है तथा दिमाग शांत होता है।


-पाचन क्रिया में सुधार
: सूर्य नमस्‍कार करने से पाचन क्रिया में सुधार होता है। इससे खाना पचाने वाला रस ज्‍यादा मात्रा में निकलता है और पेट में छुपी गैस बाहर निकल जाती है, जिससे पेट हमेशा हल्‍का बना रहता है।


-वजन होगा कम
: सूर्य नमस्‍कार करने से शरीर के हर भाग पर जोर पड़ता है, जिसके कारण वहां की चर्बी धीरे-धीरे गलने लगती है। अगर आप मोटे हैं तो सूर्य नमस्‍कार रोज जरूर करें।


-लचीलापन आता है
: सूर्य नमस्‍कार करने से शरीर में अकड़न कम हो जाती है और शरीर में लचक पैदा होने लगती है। यह एक बहुत ही अच्‍छा व्‍यायाम है।


-अनिंद्रा दूर होती है
: व्यस्तता भरी लाइफ में लोगों में अनिंद्रा की समस्‍या आम हो गई है तो ऐसे मे सूर्य नमस्‍कार जरुर करना चाहिये। इससे शरीर रिलैक्‍स हो जाता है, जिससे रात को अच्‍छी नींद आती है।


-हड्डियां होती हैं मजबूत
: सूरज के सामने सूर्य नमस्‍कार करने से शरीर में विटामिन डी जाता है, जिससे खूब सारा कैल्‍शियम हड्डियों द्वारा सोख लिया जाता है।


-पीरियड्स रेगुलर होते हैं

संबंधित खबरें

: कई महिलाओं में अनियमित पीरियड्स होते हैं, जो कि सूर्य नमस्‍कार को नियमित रूप से करने से ठीक हो जाता है। साथ ही यह योग हार्मोन को भी बैलेंस करता है।


-त्वचा बनती है खूबसूरत
: इसे नियमित रूप से करने पर शरीर में खून का दौरा तेज होने के साथ पेट भी सही रहता है। साथ ही चेहरे से झुर्रियां मिट जाती हैं।


-शारीरिक मुद्रा को सुधारने में करता है मदद
: कई लोग झुककर चलते व बैठते हैं, जिससे उनके शरीर की पूरी बनावट खराब दिखती है, लेकिन सूर्य नमस्‍कार करने से अंदर से शारीरिक सुधार होने लगता है। इससे शरीर का सारा दर्द भी खतम हो जाता है।