
बर्थडे पार्टी, प्री वेडिंग शूट या फिर सालगिरह ये जीवन के कुछ ऐसे लम्हे होते है जिन्हें आप संजो लेना चाहते हैं। एनआरएमसी (NMRC) यानी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लोगों के लिए खास प्लान लेकर आया है। जिसमें आप फिल्मों की स्टाइल में पर मेट्रो के अंदर पार्टनर को प्रपोज करते हुए प्री वेडिंग शूट करावा सकते हैं, चलती मेट्रो में आप बर्थडे का केक काट सकते है। परिवार में किसी की सालगिरह या खुद का जश्न मना सकते हैं। इसके लिए आपको एक बोगी को बुक करने के लिए पांच से दस हजार रुपये घंटे के हिसाब से देने होंगे। जब कि अनुभव जिंदगी भर का होगा।
फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व
एनआरएमसी पने राजस्व में बढ़ोतरी के उद्देश्य से सेलिब्रेशन ऑन व्हील्स इन नोएडा मेट्रो की शुरुवात करने जा रहा है। जहां केवल किराए के अलावा दूसरे तरीकों से भी राजस्व अर्जित किया जाए। इस पहल के जरिए एक्वा लाइन को प्रोमोट करना भी है। इसके अलावा एनएमआरसी के ऑडिटोरियम में भी आप फंक्शन के लिए बुक कर सकेंगे। फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व दिया जाएगा। लोग इसके लिए मेट्रो की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। एनएमआरसी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मेट्रो ट्रेन के कोच से को लोगों को बर्थडे, एनिवर्सरी या और भी कोई इवेंट सेलिब्रेशन का नया एक्सपीरियंस देगा। इसी वजह से यह पॉलिसी लाई गई है।
एक कोच में 50 लोग शामिल
इसके लिए एनएमआरसी ने कुछ रेट तय किए हैं, जो कि 5 हज़ार से 10 हज़ार रुपये हैं। ये रेट इस पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का कोच लेना चाह रहे हैं, डेकोरेटेड या अनडेकोरेटेड। 50 लोग एक कोच में शामिल हो सकते हैं। इसके आप अलग-अलग एक्सपीरियंस ले सकते हैं, जिसमें रनिंग ट्रेन, डिपो स्टेशन, एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट तक जाना हर तरह की सुविधा दी गई है। इस पॉलिसी को लाने के दो उद्देश्य है एक तो मेट्रो को और लोकप्रिय बनाना और दूसरा मेट्रो के लिये किराए के अलावा दूसरे तरीकों से भी राजस्व अर्जित करना है।
वेंडर्स 15 से 20 दिन में फाइनल
एनएमआरसी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि इसको एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हैं कुछ वेंडर्स भी पैनल पर रख रहे हैं, क्योंकि देखने में आ रहा था कि लोगों को कैटरिंग की और बाकी व्यवस्था ना मिले तो वो इंटरेस्ट नहीं लेते। हम लोगों ने कुछ वेंडर्स पैनल पर रखने का निर्णय लिया है, ताकि लोग आए और उन्हें कुछ ना करना पड़े। नॉट ओनली ट्रैवल एक्सपीरियंस, बल्कि खाने से लेकर सारे अरेंजमेंट्स भी कराना है, तो हम वेंडर्स 15 से 20 दिन में फाइनल कर लेंगे। इसके अलावा एनएमआरसी ऑडिटोरियम में भी लोग फंक्शन कर सकेंगे।
इतना देना होगा किराया
सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि एनएमआरसी ऑडिटोरियम को हम अब तक इंटरनल पर्पस और ऑकेजन के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। ग्रेटर नोएडा में जो छोटी मोटी गैदरिंग, कॉलेज या स्कूल के या और कोई इवेंट करना चाहते हैं, तो जो इंटरेस्टेड पार्टिसिपेंट्स ऑडिटोरियम का यूज करना चाहे वो कर सकते हैं। ऑडिटोरियम का फुल डे का चार्ज 20,000 रुपये है। बाकी हर घंटे के हिसाब से अलग कॉस्ट है।
Published on:
07 May 2022 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
