
नोएडा। पत्रिका के इस बुलेटिन में आप पढ़ सकते हैं आज की बड़ी और ट्रेंडिंग खबरें। पहली खबर, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के ट्वीट के बाद देवबंदी आलिम ने नाराजगी जाहिर की है। दूसरी खबर, गौतमबुद्धनगर में गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने और ट्रैफिक की समस्या में सुधार के लिए डीएम ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। तीसरी खबर, गरीबों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले गेंहू में पानी भर रहे ठेकेदार। चौथी खबर, बिजनौर पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक करने को चलाया अभियान।
देवबन्द। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के ट्वीट के बाद देवबंदी आलिम ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मुफ्ती के ट्वीट को निराधार बताया है। दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाओं की अपनी मर्जी है कि वो बुर्का पहने या बिकनी। इस पर देवबंदी आलिम नाराज हो गए। जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आलिम ने कहा कि ये मुफ्ती महबूबा की अपनी सोच है, लेकिन मुस्लिम महिलाओं के लिए बुर्का ही जरूरी है। बिकनी या और पहनावे की शरियत व इस्लाम भी इजाजत नहीं देता है।
नोेएडा। गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने और ट्रैफिक की समस्या में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने की घोषणा डीएम बीएन सिंह ने प्रैस कंफेंस कर के की। डीएम ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर गौतमबुद्ध नगर जिले में गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध 751 अभियुक्तों की संपत्तियां का पता लगाने और उसे अटैच कर सूचित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में जिले के सभी गैंगस्टरों की सूची भी भेजी है, जिससे डेटा बेस में उसे डालकर फिल्टर किया जा सके। बीएन सिंह ने नोएडा में ट्रैफिक की समस्या को विकट मानते हुए उसमें सुधार के लिए कड़े कदम उठाने की घोषणा की।
हापुड़। गरीबों को राशन मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग अपने लालच के चलते इन योजनाओं में पलीता लगा रहे हैं। ताजा मामला हापुड़ जिले का है। जहां हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें ट्रक में भरे सरकारी गेंहू के बोरों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि उनका वजन बढ़ाया जा सके। बता दें कि दो दिन पूर्व गेंहू में पानी मिलाने का वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपरण अधिकारी सुरेश यादव व अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजकर जांच कराई। जाँच में पाया गया कि गेंहू में पानी मिलाया जा रहा था और गेंहू में भी नमी थी। जिसकी रिपोर्ट जाँच अधिकारी सुरेश यादव ने जिलाधिकारी को भेज दी और मामला का संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया।
बिजनौर। पुलिस के आदेश पर जनपद बिजनौर के सभी थानों में अभियान चलाकर दुपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों पर पुलिस द्वारा हेलमेट ना पहनने व सीट बेल्ट ना लगाने पर गाड़ियों का चालान किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को चांदपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर कई बाइकों को सीज़ किया दिया। दरअसल, पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नगर के नहटौर चौराहा स्थित शहर चौकी इंचार्ज सतीश कुमार, एसआई मुकेश कुमार, एसआई जयदेव सिंह, एसआई शहजाद अली, एसआई चंद्रवीर सिंह, फोर्स के साथ टू व्हीलर और फोर व्हीलर चेकिंग अभियान चलाया। सैकड़ों की तादात में टू व्हीलर रोककर चेक किए गए। इस मौके पर शहर चौकी रिचार्ज ने बाइक स्वामियों को हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत दी।
Updated on:
29 Jun 2019 07:35 pm
Published on:
29 Jun 2019 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
