
पेट्रोल व डीजल के दाम में कटौती जारी, 8वें दिन दाम में मिली लोगों को बड़ी राहत
नोएडा. पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमतों से परेशान आमलोगों को लगातार तेल कंपनियों की तरफ से राहत दी जा रही है। 8वें दिन भी पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। यूपी में petrol के दाम में 15 पैसे और Diesel में 5 पैसे की कटौती की गई है। नई दिल्ली (New delhi petrol price) में Petrol की कीमत 15 पैसे की कटौती के साथ में 81.10 रुपये प्रति लीटर हो गए है। नोएडा में पेट्रोल (Petrol Price in Noida) के दाम 78.69 रुपये प्रति लीटर हुई है।
जिसके बाद देश के तीनों महानगरों में पेट्रोल की कीमत क्रमशः 81.10, 82.95 आैर 86.58 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। जिसके बाद में पेट्रोल की कीमत 84.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
डीजल के इतने हुए दाम
वहीं तेल कंपनियों की तरफ से डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। नर्इ दिल्ली, कोलकाता आैर मुंबई में डीजल के दाम में 74.80, 74.65, 78.41 रुपये प्रति लीटर हो गए है। जबकि चेन्नई में डीजल के दाम स्थिर रखे गए है। चेन्नर्इ में 79.15 रुपए प्रति लीटर डीजल बेचा जा रहा है।
कटौती जारी
पिछले 8 दिनों में तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल व डीजल के दाम में कटौती जारी है। इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन लिमिटेड से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले 8 दिनों में पेट्रोल के दाम में पौने दो रुपये प्रति लीटर की कमी आ चुकी है। 4 अक्टूबर को केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से करीब 5 रुपये की कटौती पेट्रोल व डीजल के दाम में की गई थी।
Published on:
25 Oct 2018 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
