
नोएडा। पेट्रोल Petrol व डीजल Diesel की कीमत से आमलोगोंं को राहत मिल रही हैं। पेट्रोल के दाम में मंगलवार को 5 पैसे की कटौती देखने को मिली है। वहीं, 9 दिसबंर से डीजल के दाम स्थिर तेल कंपनियों की तरफ से रखे गए है। नोएडा में 5 पैसे की कटौती के साथ पेट्रोेल 76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.35 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
आईओसीएल से मिली जानकारी के मुताबिक, चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में लगातार छठे दिन भी कटौती देखने को मिली है। पेट्रोल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई है। जिसके बाद दिल्ली में 74.63 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 77.29, मुंबई में 80.29 रुपये प्रति लीटर बेचा जा हैं। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल के कीमत 7 पैसे कम होकर 77.58 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
वहीं, डीजल के दाम स्थिरता जारी है। नई दिल्ली में डीजल 66.04 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 68.45 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 69.27 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 69.81 रुपये प्रति लीटर हो गए है।
पिछले 14 दिनों में 24 पैसे की आई गिरावट
दिसंबर माह में लोगों को पेट्रोल व डीजल के दाम में राहत मिली है। पिछले 14 दिनों में पेट्रोल के दाम में 24 पैसे प्रति लीटर की कटौती और डीजल के दाम में स्थिरता देखने को मिली है।
Petrol Diesel
12/17/2019 76 66.35
12/16/2019 76.05 66.35
12/15/2019 76.09 66.35
12/03/2019 76.24 66.09
Published on:
17 Dec 2019 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
