scriptपेट्रोल व डीजल के दाम मेंं शनिवार को भी बढ़ोत्तरी जारी, अभी नहीं मिलेगी राहत! | petrol diesel price today 12 january 2019 | Patrika News
नोएडा

पेट्रोल व डीजल के दाम मेंं शनिवार को भी बढ़ोत्तरी जारी, अभी नहीं मिलेगी राहत!

petrol diesel price today

नोएडाJan 12, 2019 / 09:52 am

virendra sharma

petrol

पेट्रोल व डीजल के दाम मेंं शनिवार को भी बढ़ोत्तरी जारी, अभी नहीं मिलेगी राहत

नोएडा. नए साल 2019 में पहली बार 7 जनवरी को पेट्रोल व डीजल के दाम में 21 पैसे और डीजल के दाम में 8 पैसे का इजाफा हुआ था। उसके बाद में लगातार पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी जारी है। शनिवार 12 जनवरी को पेट्रोल व डीजल के दाम में 19 पैसे और डीजल में 28 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। नई दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 69.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 62.81 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है, जबकि यूपी के नोएडा में पेट्रोल 69.39 और डीजल 62.66 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 69.26 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 71.39 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 74.91 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल बढ़कर 71.87 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
दिल्ली और कोलकाता में डीजल की कीमतों में 28 पैसे और मुंबई व चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। नई दिल्ली में डीजल 63.10 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में डीजल के दाम 64.87 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 66.04 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में डीजल के दाम 66.62 रुपये प्रति लीटर हो गए है।
राजधानी के आसपास स्थित नोएडा और गाजियाबाद में भी तेल के दाम बढ़े हैं। नोएडा में पेट्रोल अब 69.39 रुपये प्रति लीटर हो गए है। जबकि डीजल के दाम 62.66 रुपये लीटर हो गए हैं। वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 69.11 रुपये लीटर और 62.28 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैं। अभी पेट्रोल व डीजल के दाम में लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। अर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा की वजह से पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी जारी है। माना जा रहा है कि अभी पेट्ेल व डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो