26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 माह में पेट्रोल-डीजल के दाम पहुंचे निचले स्तर पर, जानिए आज अपने शहर के रेट

petrol and diesel price Today

2 min read
Google source verification
petrol

11 माह में पेट्रोल-डीजल के दाम पहुंचे निचले स्तर पर, जानिए आज अपने शहर के रेट

नोएडा. अतरार्ष्ट्रीय मार्केट में चल रही उठापठक के बीच पेट्रोल व डीजल के दाम में कटौती जारी है। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती और डीजल के दाम स्थिर रहे है। एक्सपर्ट की माने तो डॉलर के मुकाबले मजबूत होते रुपये की वजह से पेट्रोल व डीजल के दाम में और भी आने के आसार है। आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज पेट्रोल के दाम में देश के चार महानगरों में 7 पैसे प्रति लीटर की मामूली कटौती की गई है। यह गिरावट उत्तर प्रदेश में भी दिखाई दी है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल की कीमत 69.77 रुपये प्रति लीटर बेचा रहा है, जबकि लखनऊ में पेट्रोल के दाम 69.64 रुपये प्रति लीटर हो गए है।

नर्इ दिल्ली में आज यानी मंगलवार को पेट्रोल के दाम 69.79 प्रति लीटर, कोलकाता में 71. 89 रुपये प्रति लीटर, मुंबर्इ में 75.41 रुपये प्रति लीटर और चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम 72.41 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल के दाम में कोर्इ बदलाव नहीं किया गया है। नई दिल्ली में डीजल 63.83 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 65.59 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 66.78 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 67.38 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे।

पेट्रोल व डीजल के दाम में कमी की यह है वजह

अर्तराष्ट्रीय मार्केट में लगातार कम हो रही कच्चे तेल की कीमतों व डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती की वजह से देश में पेट्रोल व डीजल के दाम गिरावट आ रही है। यहीं वजह है कि इनदिनों में उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम दिल्ली से कम हैं। हालाकि 4 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में पेट्रोल व डीजल पर वैट व एक्साइज ड्यूटी में कमी की गई थी, जबकि दिल्ली में एक्साइज डयूटी कम की गई थी।

उत्तर प्रदेश में लगती है लाइनें

एक समय था जब नोएडा और गाजियाबाद के लोग दिल्ली में पेट्रोल पंप पर वाहनों की टंकी फुल कराने के लिए जाते थे। लेकिन अब मामला उलट है। दिल्ली के लोग पेट्रोल व डीजल भराने के लिए नोएडा व गाजियाबाद का रुख करते है। दोनों ही जिले दिल्ली से सटे हुए है।

Uttar Pradesh petrol and diesel price Today

लखनऊ: पेट्रोल 69.64

डीजल 63.15

नाेएडा : पेट्रोल 69.77

डीजल 63.26

गाजियाबाद : पेट्रोल 69.52
डीजल 63.01