
पेट्रोल व डीजल की कीमतों में मिल रही है बड़ी राहत, ऐेसे उठाए फायदा
नोएडा. पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमतों की वजह से आमलोगों की परेशानी बढ़ रही है। पेट्रोलियम कंपनी आए दिन कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रही है। इसकी वजह से आमलोगों का बजट बिगड़ने लगा है। कई महानगरोंं में पेट्रोल की कीमत 90 के पार पहुंच गई है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब कीमत 90 के पार गई है। ऐसे में आमलोगों को राहत देने के लिए मोबाइल वॉलेट कंपनियों ऑफर्स पेश कर रही है। PhonePe, Paytm व Mobikwik उपभोक्ताओं को Petrol-Diesel खरीदने पर कैशबैक उपलब्ध करा रही है। आॅफर के तहत ग्राहकों को 7500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।
PhonePe से ऐसे उठा सकते है फायदा
इंडियन आॅयल व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पप से पेट्रोल और डीजल खरीदने पर ग्राहक को 40 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह आॅफर तभी मिल सकेगा, जब आप PhonePe के जरिए पेट्रोल और डीजल खरीदेंगे। ग्राहकों को प्रतिदिन कैशबैक दिया जाएगा। ग्राहकों को 100 या उससे ज्यादा की पेमेंट PhonePe से करनी होगी। साथ ही इस आॅफर का फायदा ग्राहक एक दिन में एक ही बार उठा सकते है। पेट्रोल पंप पर क्यूआर कोड स्कैन कर व PhonePe ऐप से पेमेंट कर सकते हैं। PhonePe पर ये कैशबैक इंडियल ऑयल के कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंप पर 31 दिसंबर तक ही दिया जाएगा।
Paytm के जरिए यह मिलेगा ऑफर
पेटीएम से पेट्रोल और डीजल की खरीद करने पर साढ़े सात हजार रुपये यानी 7500 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। 1 अगस्त 2019 तक उपलब्ध ऑफर का फायदा ग्राहकों को चुनिंदा पेट्रोल पंप से मिलेगा। इन पेट्रोल पंप से कम से कम 50 रुपये का पेमेंट करना होगा। उसके बाद ही ग्राहक कैशबैक स्कीम का हिस्सा बन सकेंगे।
Mobikwik से होगा फायदा
Mobikwik के जरिए पेट्रोल व डीजल खरीदने पर पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को एक महीने में 25 फीसदी तक का कैश बैक दिया जाएगा। ग्राहकों को पेट्रोल पंप पर 50 रुपये का पेमेंट करने पर यह आॅफर मिलेगा। यह ऑफर 31 दिसंबर तक लागू है।
Published on:
04 Oct 2018 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
