19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा में पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग पर किया हमला, गर्दन दबोचा और किया लहूलुहान

नोएडा में एक पिटबुल डॉग ने स्ट्रीट कुत्ता पर हमला करके जख्मी कर दिया। इस घटना के बाद लोग काफी ज्यादा दहशत में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Anand Shukla

Oct 09, 2023

Pitbull attacks street dog in Noida horrifying video surfaced

पिटबुल डॉग ने स्ट्रीट डॉग को दबोचा।

नोएडा में एक दहशत भरा वीडियो सामने आया है। जिसमें एक पालतू खतरनाक नस्ल के पिटबुल डॉग ने स्ट्रीट डॉग पर हमला बोल दिया और उसकी गर्दन को दबोच लिया। पिटबुल का मालिक उसे लगातार जंजीर से मारता रहा लेकिन पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग को नहीं छोड़ा। आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बनाया और इसका विरोध भी किया। इस घटना के बाद लोग काफी ज्यादा दहशत में हैं। यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-53 स्थित गिझोड़ गांव का है।

नोएडा के सेक्टर-53 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल कुमार ने यह वीडियो साझा किया है। उन्होंने बताया कि हमला करने वाला कुत्ता गिझोड़ गांव निवासी नरेंद्र शर्मा का है। पिटबुल खतरनाक नस्ल का डॉग है। उसे बिना गले में चैन और मास्क लगाए मलिक ने खुला छोड़ दिया था। पालतू डॉग ने बाहर घूमने के दौरान आवारा कुत्ते पर हमला कर दिया।

मालिक की लापरवाही की वजह से कुत्ता हुआ जख्मी
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अपने मालिक के सामने ही दूसरे कुत्ते का गला बुरी तरह से पकड़ रखा है। मालिक के तमाम कोशिशों के बावजूद पिटबुल वहां से हटने को तैयार नहीं है। मालिक की लापरवाही के कारण आवारा कुत्ता बुरी तरह जख्मी हो गया। लोगों का कहना है कि इस मामले में नोएडा प्राधिकरण को कार्रवाई करनी चाहिए। यह कुत्ता आम इंसानों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: देवरिया हत्याकांड पर बीजेपी विधायक शलभ मणि और शिवपाल यादव आपस में भिड़े, एक दूसरे को दिखाई हैसियत