
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इस योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में 2000 रुपये की 3 किस्त यानी सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है। अब तक इसकी 9 किस्तें यानी 18,000 रुपये किसानों के खाते में जा चुके हैं।
किसान को मिलेंगे कई फायदे
पीएम किसान योजना के तहत अब सरकार किसानों को कई अन्य फायदे भी दे रही है। सालाना 3 किस्त के अलावा अब किसान मानधन योजना का भी लाभ ले सकते हैं। किसानों की आर्थिक मदद के लिए और बुढ़ापे को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने पेंशन की सुविधा 'पीएम किसान मानधन योजना' भी शुरू की है। इसके साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड से लोन का लाभ भी ले सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद तो मिलती ही है साथ ही सरकार सस्ती दर पर लोन भी मुहैया कराती है। दरअसल आत्म निर्भर भारत योजना के तहत पीएम किसान सम्मान योजना और किसान क्रेडिट कार्ड योजना आपस में लिंक हैं।
पीएम किसान मानधन योजना
पीएम किसान के तहत मानधन योजना में किसानों के लिए पेंशन की सुविधा भी है। अगर आप पीएम किसान में अकाउंट होल्डर हैं, तो आपको किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। आपका डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन स्कीम में भी हो जाएगा। पीएम किसान मानधन स्कीम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस योजना में 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है। इस योजना में 18 साल से 40 साल तक का कोई भी किसान निवेश कर सकता है। इसके तहत किसान को 3000 रुपये की मिनिमम मासिक पेंशन मिलती है। पीएम किसान मानधन में फैमिली पेंशन का भी प्रावधान है। किसी खाताधारक की मौत हो जाने पर उसके जीवनसाथी को 50 फीसदी पेंशन मिलेगी।
किसान कार्ड बनाने की तैयारी
केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान स्कीम के आंकडों के आधार पर किसानों के लिए यूनिक फार्मर आईडी बनाने की तैयारी में है। पीएम किसान और राज्यों की तरफ से भूमि रिकार्ड डेटाबेस से जोड़कर यह खास पहचान पत्र बनाने का प्लान है। इस कार्ड के बनने के बाद, खेती किसानी से जुड़ी योजनाएं किसानों तक आसानी से पहुंच जाएगी।
Published on:
29 Nov 2021 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
