
नोएडा. बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट तक शुरू होने वाली दिल्ली मेट्रों की तीसरे फेस की ड्राइवरलेस मजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जम्नदिन पर मेगा रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री सोमवार को सुबह साढ़े 11 बजे नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पहुंचकर मजेंटा लाइन मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वो मेट्रो ट्रेन में बैठकर ओखला बैराज मेट्रो स्टेशन जाएंगे। फिर ओखला बैराज मेट्रो स्टेशन से प्रधानमंत्री रोड शो करते हुए महामाया फ्लईओवर से नोएडा सेक्टर 94 जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला नोएडा सेक्टर 126 पहुंचेगा। सेक्टर 126 के एमिटी यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रोड शो की वजह से कई रास्तों को बंद किया गया है। वहीं, मेट्रो के उद्घाटन प्रोग्राम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इनविटेशन नहीं मिला है।
मेट्रो का इद्घाटन करने के बाद 2 बजे वापस लौटेंगे पीएम
अब तक के कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री 2 बजे वापस लौट जाएंगे। उदेघाटन से पूर्व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि किसी भी राज्य के लिए यह उपलब्धि होती है, जब प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होता है। इसलिए मै इसका मुआयना करने आया हूं ।
पीएम की सुरक्षा में 5000 जवान तैनात
पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए 4800 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें सीआरपीएफ़, पीएसी के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9 जिलों से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है। पीएम के दौरे से पहले रविवार को सभी सुरक्षा अधिकारियों की बैठक के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती का टास्क बनाके के साथ ही सभी को उनकी जिम्मेदारी बांट दी गई। 25 दिसंबर को इस रूट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह बॉटनिकल गार्डन से मेट्रो ट्रेन में बैठकर ओखला बैराज मेट्रो स्टेशन जाएंगे। ओखला बैराज मेट्रो स्टेशन से प्रधानमंत्री एक रोड शो करेंगे। ये रोड शो ओखला बैराज से महामाया फ्लईओवर होते हुए नोयडा सेक्टर 94 जाएगा और फिर प्रधानमंत्री का काफिला नोएडा सेक्टर 126 पहुंचेगा। सेक्टर 126 के एमिटी यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री एक सभा को संबोधित करेंगे।
सीएम ले चुके हैं तैयारियों का जायजा
बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट तक शुरू होने वाली तीसरे फेस की मैजेंटा मेट्रो लाइन की तैयारिया पूरी हो चुकी है। जो भी कमिया रह गई है, उन्हे रात-दिन लगकर पूरा किया जा रहा है। उद्घाटन से पूर्व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया था।
पीएम की सपा के लिए सज चुके हैं मंच
एमिटी यूनिवर्सिटी में चल रहे काम और मंच की तैयारिया पूरी कर ली गई है। कुछ मजदूर यहां लगी जालियों पेंट करने मे लगे हैं और कुछ रैप बना रहे हैं, जिससे उतर कर प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच तक पहुंचेगे।
Updated on:
25 Dec 2017 11:52 am
Published on:
24 Dec 2017 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
