
कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने एेसे की थी लूट, अब पुलिस ने दबोचा
नोएडा।फिल्म सिटी फ्लाई ओवर के पास दो जून को कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का खुलासा करते हुए कोतवाली सेक्टर- 39 पुलिस ने दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है।इनके पास से लूटे गए एक लाख 20 हजार रुपये, मोटर साइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।वारदात में शामिल दो आरोपित अभी फरार हैं।
यह भी पढ़ें-यहां एेसे बनाया जा रहा था नकली डीजल
कलेक्शन एजेंट से की थी लूट
दिल्ली के संगम विहार निवासी प्रेम कुमार कलेक्शन का काम करने वाली निजी कंपनी में काम करते हैं। दो जून की सुबह वह अपने एक अन्य सहकर्मी के साथ दिल्ली से नोएडा में कैश कलेक्शन के लिए आए थे।डीएलएफ मॉल, सेक्टर 18,लॉजिक्श मॉल में कई शोरूम से कैश कलेक्ट करने के बाद वह लोग बाइक से दिल्ली के लिए चले थे।दोपहर के समय कोतवाली सेक्टर- 39 क्षेत्र के शहादरा ड्रेन के पास वैगनआर कार सवार दो बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट की बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद बाइक से पीछे से आए दो बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट प्रेम कुमार से रुपयों से भरा बैग लूट लिया। जब तक पीड़ित कुछ समझपाता बदमाश बैग लूटकर फरार हो गये।
पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
लूट के बाद फरार हुए इन बदमाशों को तीन हफ्ते बाद ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान अनूप निवासी संगम विहार दिल्ली व कालू निवासी मदनगिरी अंबेडकर नगर दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस की माने तो गिरफ्तार आरोपित अनूप शातिर लुटेरा है। दिल्ली एनसीआर में वह पिछले कुछ समय में दर्जनों लोगों से लूटपाट और जानलेवा हमले की घटना को अंजाम दे चुका है। इसके खिलाफ दिल्ली के संगम विहार में जानलेवा हमला, लूट सहित अन्य धाराओं के तहत पहले से कई केस दर्ज है। वहीं आरोपित कालू के खिलाफ भी दिल्ली के संगम विहार में पहले से केस दर्ज है। आसू उर्फ आस मोहम्मद व उसका एक साथी है अभी फरार है । जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
27 Jun 2018 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
