scriptलोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 17 लड़के और 16 लड़कियां गिरफ्तार, देखें वीडियो | police arrested 33 for doing fraud in the name of loan | Patrika News
नोएडा

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 17 लड़के और 16 लड़कियां गिरफ्तार, देखें वीडियो

खबर की मुख्य बातें-
-पुलिस की गिरफ्त में आए लड़के और लडकियां एनसीआर समेत कई राज्यों में लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते थे
-झूठे लोन देने का झांसा देकर कम्पनी के अकाउंट और गूगल-पे, पेटीएम जैसे एकाउंट में लोन के नाम पर पैसा डलवा लेते थे
-अब तक ये लोग 1 करोड़ से ज्यादा पैसे का लेन-देन कर चुके हैं

नोएडाJul 26, 2019 / 03:43 pm

Rahul Chauhan

pic

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 17 लड़के और 16 लड़कियां गिरफ्तार, देखें वीडियो

नोएडा। पुलिस ने ठगी करने वाले एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया जो लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था।पुलिस ने इस गैंग के 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 17 युवक और 16 लड़कियां शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये गैंग अब तक एक करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है। फिलहाल इन्होंने कितने लोगों को ठगा है, इसकी जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Operation Criminals Out: शाहबेरी में बिल्डिंग गिरने मामले के आरोपी इनामी गैंगस्तर समेत 50 वांटेड गिरफ्तार, देखें वीडियो

पुलिस की गिरफ्त में आए लड़के और लडकियां एनसीआर समेत कई राज्यों में लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते थे। आम लोगों को कॉल करके झूठे लोन देने का झांसा देकर कम्पनी के अकाउंट और गूगल-पे, पेटीएम जैसे एकाउंट में लोन के नाम पर पैसा डलवा लेते थे।
यह भी पढ़ें

नोएडा के इस नामी स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र की कर दी पिटाई, अस्पताल में किया गया भर्ती

अब तक ये लोग 1 करोड़ से ज्यादा पैसे का लेन-देन कर चुके हैं। ठगी के शिकार हुए लोगों को जब लोन जैसी सुविधाएं नहीं मिली तो पीड़ित लोगों ने नोएडा सेक्टर 20 में कम्पनी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज जांच की तब इस गैंग का खुलासा हुआ।

Home / Noida / लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 17 लड़के और 16 लड़कियां गिरफ्तार, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो