19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद हुआ मालिक, घर का नौकर 30 लाख के जेवरात और कार लेकर हुआ चंपत

मामला थाना सेक्टर-49 क्षेत्र का है। दिल्ली जेल में बंद है मकान मालिक। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2021-07-10_11-51-39.jpg

नोएडा। थाना 49 पुलिस ने घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो चोरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के निशानदेही पर चोरी किए गए तीस लाख जेवरात, चोरी की गई कार और स्कूटी सहित पेपर भी पुलिस ने बरामद कर लिया पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए गोपाल उर्फ गयादीन व हीरालाल है शातिर किस्म के चोर बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अब अचानक नहीं भागेगी बिजली, Power Cut से पहले उपभोक्ताओं के पास पहुंचेगा मैसेज

एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि बीती 5 मई को रामअवतार पर के द्वारा एक तहरीर दी गई थी कि उसके मालिक श्री पीयूष बन्दोपाध्याय जो कि धोखाधडी के केस में दिल्ली जेल में बंद है। उन्होंने अपने घर की चाबी व जिम्मेदारी अपने ड्राइवर गयादीन उर्फ गोपाल को दी थी। जिसने हीरा लाल के साथ मिल कर घर से उनकी सियाज कार व एक स्कूटी तथा घर में रखे कागजात व सोने-चांदी के जेवरात आदि सामान चोरी कर फरार हो गए। थाना 49 पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुखबिर से मिली सूचना पर सेक्टर 48 से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मेरठ से पकड़ा फर्जी डॉक्टर, हर शहर में नाम बदलकर करता था बड़े खेल

एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि पकड़े गए दोनों चोरों के पास से चोरी किए गए जेवर जिसकी कीमत 30 लाख रुपये और एक सियाज कार सहित स्कूटी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।