ठगी करने वाले नाइजीरियनों के पास से पुलिस को 135 सिम, 30 मोबाइल, 10 डेटा कार्ड और पांच लैपटॉप मिले हैं। आरोपी इन्हीं की मदद से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों से बरामद सभी सिम कार्ड की आईडी जांची जा रही है। इनमें ज्यादातर सिम कार्ड फर्जी नाम और पते पर हैं।