11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना हेलमेट काटा था कार चालक का चालान, पुलिस ने बताई चौंकाने वाली वजह

ट्वीट पर जमकर हो रहा ट्रोल

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Mar 23, 2018

police shalan

नोएडा।हार्इटेक शहर में पुलिस का एक एेसा कारनामा सामने आया है। जिसके बाद पुलिस की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ रही है। हालांकि इस मामले में जिस क्षेत्र के थाना प्रभारी ने इस मामले में अपनी गलती मानते हुए। इसका कारण भी बताया है। दरअसल पुलिस ने कार सवार एक शख्स का हेलमेट का चालान काट दिया। शख्स के ट्वीट करने पर पुलिस का यह कारनामा सामने आया। जिस पर पुलिस अधिकारी ने गलती मानी है। इसके साथ ही बताया कि सीट बेल्ट की जगह गलती से हेलमेट लिखा गया है।

यह भी पढ़ें-इन रिश्तों को जिंदा रखने के लिए युवती ने ही फिकवाया था बैंक कर्मी सहेली पर तेजाब

इस शख्स के साथ हुर्इ ये गलती

जानकारी के अनुसार 14 मार्च काे ट्वीट करने वाले सुहैल कुरैशी बिसरख क्षेत्र से गुजर रहे थे। वह अपनी आई-10 कार में थे। तभी वाहनों की चेकिंग में जुटी बिसरख थान पुलिस ने चेकिंग के लिए सुहैल को रोक लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसका हेलमेट का चालान काट दिया। चालान हाथ में आने के बाद सुहैल ने पुलिस की इस गलती को पकड़ा। जिसके बाद उसने यह ट्वीट कर दिया।

यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=JJUqLDv446c

ट्वीट सामने आने के बाद पुलिस ने मानी गलती

कार चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने पर चालान करने पर सुहैल ने यूपी पुलिस को ट्वीट करते हुए लिखा कि चेकिंग में पुलिस ने मुझे कार के अंदर हेलमेट नहीं पहनने का दोषी पाया। मुझे नहीं पता था कि उत्तर प्रदेश में कार के अंदर भी हेलमेट पहनकर चलने का नियम है। सुहैल ने इस ट्वीट के साथ चालान की भी फोटो भी लगाई है। इस पूरे मामले को यूपी पुलिस के लिए हास्यपद बताया है। वहीं ट्वीट होने के बाद नोएडा पुलिस की भी जमकर किरकरी हो रही है। वहीं इस मामले के काफी रीट्वीट होने के बाद बिसरख थाना पुलिस ने युवक के चालान पर अपनी गलती मानी है। साथ ही थान प्रभारी ने कहा है कि जिस दिन यह चालान किया गया था। उस दिन बाइक आैर कार चालकों की सीट आैर हेलमेट की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान कार चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगार्इ थी। इसी के लिए उनका चालान किया गया था, लेकिन गलती से इसमें सीट बेल्ट की जगह हेलमेट लिखा गया।