
नोएडा।दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान शहर में जमकर उपद्रव हुआ। इस दौरान पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोपी में पूर्व विधायक समेत हंगामा कर रहे। कर्इ लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं अब पुलिस उपद्रव में शामिल लोगों की जांच कर रही विशेष टीम को जेल में बंद पूर्व विधायक आैर बसपा महिला की सर्विलांस रिकाॅर्ड मिले है। आशंका है कि पुलिस के पास आर्इ इस जानकारी ने अब बसपा मेयर भी शिकंजा कसा जा सकता है।
दंगा भड़काने के आरोप में एसएसपी ने पूर्व बसपा विधायक भेजा दिया था जेल
आप को बता दें कि दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं जब इस मामले में पूर्व विधायक की पत्नी ने एसएसपी मंजिल सैनी से गिरफ्तार करने आैर जेल भेजने की वजह पूछी थी, तो एसएसपी ने कहा था कि तुम्हारे पति ने शहर में आग लगा दी।भीड़ को उकसाया आैर शहर में तांडव करवाया। मेयर पत्नी ने तब कहा था कि उनका क्या कुसूर, पति तो घर पर थे पुलिस ने घर से बुलाकर गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले में एसएसपी ने कहा कि योगेश वर्मा ने भीड़ को उकसाया आैर शहर में उपद्रव कराया।
दो अप्रैल को बार बार बदली लोकेशन, मेयर का भी आ सकता है नाम
वहीं सूत्रों की माने तो इस मामले में जांच के दौरान सामने अाए तथ्यों से पूर्व विधायक योगेश वर्मा की लोकेशन से सब सकते में आ गये है । इस टीम ने दो अप्रैल को मेरठ में बवाल से पहले योगेश वर्मा की लोकेशन 20 से ज्यादा गांवों में मिली है। उनकी ये लोकेशन मोदीपुरम, कंकरखेड़ा, कचहरी स्थानों समेत कर्इ गांवों की लोकेशन है, जबकि दो अप्रैल को इन्हीं स्थानों पर सबसे ज्यादा बवाल भी हुआ था। वहीं पूर्व विधायक की काॅल डिटेल भी निकाली जा रही है। जिसमें दो अप्रैल से एक दिन पहले शाम के समय विधायक के मोबाइल से करीब सौ से भी ज्यादा नंबरों पर काॅल की गर्इ है।
बसपा मेयर की भी बढ़ सकती है मुश्किले
इतना ही नहीं पुलिस सूत्रों की माने तो पूर्व बसपा विधायक की मेयर पत्नी सुनीता वर्मा की भी उपद्रव से पहले आैर उस दौरान उनकी लोकेशन अलग अलग जगहों पर मिली है। इनमें से कर्इ स्थानों पर उनकी लोकेशन अपने पति पूर्व विधायक योगेंद्र के साथ मिली है।एेसे में बसपा मेयर सुनीता वर्मा की भी मुश्किले बढ़ सकती है। पुलिस-प्रशासन उन पर भी शिकंजा कस सकता है।इसी बीच, एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि अभी जांच चल रही है आैर इससे यही सामने आ रहा है कि योगेश वर्मा ने भीड़ को उकसाया आैर उसके बाद उपद्रव हुआ।
Published on:
11 Apr 2018 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
