
एक और फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, थाइलैंड के लोगों को ठगने के लिए कर्मचारी भी रखे थाइलैंड के
नोएडा। उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक सिटी नोएडा इन दिनों जालसाजी का अड्डा बनती जा रही है। साइबर क्राइम, नोकरी के नाम पर ठगी के अलावा अब तो यहां से बैठकर विदेशी नागरिकों को ठगने के मामले भी खुलकर सामने आने लगे हैं। जिसका आलम ये है कि बीते दिनों कनाडा और अमेरिका की पुलिस आरोपियों की तलाश में नोएडा आ पहुंची।
दरअसल कुछ दिन पहले ही कनाडा के नागरिकों को इनकम टैक्स में छूट दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी के बाद वहां की पुलिस ने सिटी इन दिनों नोएडा पुलिस से संपर्क किया और यहां आकर मामले की छानबीन शुरू की। लेकिन एक बार फिर नोएडा पुलिस ने सेक्टर-63 में चल रहे विदेशी लोगों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। कॉल सेंटर में काम करने वाले 34 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों में करीब 30 थाईलैंड के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन्हे हिरासत में लेकर सभी से पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं कि कॉल सेंटर फर्जी है। उन्होंने सैलरी के अलावा उन्हें रहने और खाने की सुविधाएं भी दी जाती थीं। पुलिस की जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है कि इन कॉल सेंटर में आधी रात से काम शुरू होता था। देर रात काम शुरू होता सुबह तक चलता। कर्मचारियों के दूसरे देशों के वर्किंग टाइम के मुताबिक ही कॉल किया जाता था। कॉल करने वाले कर्मचारियों को जो भी डाटा और नंबर दिए जाते थे वो सभी संचालक ही देता था। इतनी ही नहीं इन्हें किससे कैसे बात करनी है क्या बात करनी है। ये सभी उन्हें प्रशिक्षण दे कर दिया जाता था।
इस मामले के बारे में एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि कनाडा और यूएस पुलिस की मदद से काफी जानकारी मिली है। उस जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। स्पेशल टीम ने फेस-3 कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा और मौके से कई कर्मचारियों और जिम्मेदार लोगों को पकड़ा है।
Published on:
26 Oct 2018 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
