
फार्म हाउस में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने देर रात मारा छापा, 198 लड़के-लड़कियां पकड़े
नोएडा।हाईटेक सिटी नोएडा के सेक्टर-135 स्थित बाजिदपुर के डूब क्षेत्र में स्थित फार्म हाउस में शनिवार देर रात रेव पार्टी चल रही थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने देर रात छापा मारकर पार्टी में झूम रहे 192 युवक- युवतियों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से भारी संख्या में नशे का सामान, हुक्के और शराब बरामद की है। बिना किसी परमिशन के फार्म हाउस में बड़ी रेव पार्टी की जा रही थी। जहां खुलेआम युवाओं को नशे का सामान परेसा जा रहा था।
बिना परमिशन चल रही थी रेव पार्टी, दिल्ली ज्यादातर युवा
जानकारी के अनुसार सेक्टर- 135 स्थित बाजिदपुर गांव के पास डूब क्षेत्र में फार्म हाउस काटे जा रहे हैं। इन्हीं में से एक फार्म हाउस पर बिना किसी परमिशन के देर रात डीजे और तेज म्यूजिक के बीच रेव पार्टी चल रही थी। यहां सैकंडो युवक युवतियों को खुले आम शराब, हुक्का समेत अन्य नशे का सामान दिया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे थाना पुलिस फार्म हाउस पहुंची। पुलिस ने पहुंचते ही डीजे पर नशे में डांस कर रहे युवक- युवतियों को 198 हिरासत में ले लिया। इनमें 31 लड़कियां और 161 लड़के है। वहीं एसएसपी नोएडा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की है।
दिल्ली एनसीआर के है ज्यादातर युवा
पुलिस के अनुसार पार्टी में शामिल ज्यादातर युवक-युवतियां दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले हैं। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ये लोग बिना परमिशन के रेव पार्टी कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने फार्म हाउस पर छापेमारी की और सभी को हिरासत में ले लिया।
Published on:
05 May 2019 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
