
Post Office Scheme: हर इंसान निवेश कर अपना और अपने परिवार के भविष्य सुरक्षित करने की कोशिश करता है। इतना ही नहीं निवेश करने से पहले सभी लोग बेहतर स्कीम के बारे में पता करते हैं, जिससे किसी प्रकार का रिस्क न हो। ऐसे में अगर आप एक सुरक्षित और जीरो रिस्क वाला निवेश खोज रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स बेहतर विकल्प हो सकता है।
बिल्कुल नहीं है रिस्क
हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र स्कीम के बार में। पोस्ट ऑफिस स्कीम्स लंबी अवधि के निवेश के लिए होते हैं। ये स्कीम्स उनके लिए हैं जो परंपरागत निवेश पसंद करते हैं और लंबी अवधि का नजरिया रखते हैं। पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर सरकारी गारंटी मिलती है, यानी इसमें रिस्क बिल्कुल नहीं है। साथ ही निवेश पर एक गारंटीड रिटर्न भी मिलता है।
क्या होता है किसान विकास पत्र
किसान विकास पत्र योजना की अवधि 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने है। अगर आपने इस स्कीम में 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 तक निवेश किया है, तो आपकी ओर से जमा की गई एकमुश्त रकम 10 साल और 4 महीने में दोगुनी हो जाती है। किसान विकास पत्र पर 6.9 परसेंट का सालाना कंपाउंड ब्याज मिलता है।
जितना चाहें कर सकते हैं निवेश
आप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट को 1,000 रुपये के न्यूनतम निवेश से खरीद सकते हैं, इस स्कीम में निविश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है, यानी आप जितना चाहें इस स्कीम पैसा डाल सकते हैं। इस स्कीम की शुरुआत 1988 में हुई थी, तब इसका मकसद था किसानों के निवेश को दोगुना करना, लेकिन अब इसे सभी के लिए खोल दिया गया है।
महिलाओं के मन की बात
उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :
इस लिंक पर - https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6
Updated on:
17 Dec 2021 02:59 pm
Published on:
17 Dec 2021 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
