21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेंपरेरी बिजली कनेक्शन में धांधली करने वाले तीन अफसरों पर गिरी गाज, मिली ये सजा

कार्रवाई के तहत तत्कालीन अधिशासी अभियंता प्रभात कुमार सिंह, तत्कालीन उप खंड अधिकारी चंद्रवीर तथा अवर अभियंता विशाल शर्मा को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही पावर कारपोरेशन को हुई आर्थिक क्षति की वसूली के आदेश भी दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Jyoti Singh

Jul 12, 2022

power_department_officers_dismissed_for_rigging_in_temporary_connection.jpg

गौतमबुद्ध नगर जिले में बिजली के अस्थाई कनेक्शन को लेकर बड़ी धांधलेबाजी उजागर होने का मामला सामने आया है। जहां बिजली के अस्थाई कनेक्शन देने में हुई कथित धांधली के मामले में बिजली विभाग के तीन अफसरों को बर्खास्त कर दिया गया है। जबकि अन्य कुछ लोगों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में मंगलवार को विद्युत विभाग के सूत्रों से जानकारी मिली कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में निर्माण कार्य के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन देने के दौरान की गई कथित धाधली के मामले में ये कार्रवाई की गई है।

आर्थिक क्षति की वसूली के आदेश

सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई के तहत तत्कालीन अधिशासी अभियंता प्रभात कुमार सिंह, तत्कालीन उप खंड अधिकारी चंद्रवीर तथा अवर अभियंता विशाल शर्मा को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही पावर कारपोरेशन को हुई आर्थिक क्षति की वसूली के आदेश भी दिए गए हैं। इसके अलावा मामले में एक अधिशासी अभियंता, चार सहायक अभियंता, आठ अवर अभियंता तथा एक सहायक लेखाकार की वेतन वृद्धि रोकने और राजस्व क्षति की भरपाई के आदेश जारी किए गए हैं। बताया जाता है कि ये पूरी कार्रवाई सोमवार को की गई है।

ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा शिकायतें

ये भी बताया गया कि शुरुआती जांच के बाद 23 इंजीनियरों को इनके मौजूदा तैनाती स्थल से स्थानांतरित करते हुए चार्जशीट दी गई थी और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी। विद्युत निकाय प्रबंधन के सूत्रों का कहना है कि जांच में ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा शिकायतें सही पाई गईं और एक मोबाइल निर्माता कंपनी समेत कई बड़ी कंपनियों को अस्थाई कनेक्शन जारी करने में लापरवाही बरतने के आरोपों की पुष्टि हुई है।