25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राथमिक विद्यालय का हुआ कायाकल्प, बच्चों को मिल सकेंगी बेहतर सुविधाएं

सेक्टर 135 स्थित ग्राम नंगली बाजिदपुर में बने नए प्राथमिक विद्यालय में कुछ समय पहले समस्याओं का मुद्दा नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) द्वारा उठाया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
novra

प्राथमिक विद्यालय का हुआ कायाकल्प, बच्चों को मिल सकेंगी बेहरतर सुविधाएं

नोएडा। सेक्टर 135 स्थित ग्राम नंगली बाजिदपुर में बने नए प्राथमिक विद्यालय में कुछ समय पहले समस्याओं का मुद्दा नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) द्वारा उठाया गया था। स्कूल में न पानी की सुविधा थी, न ही शौचालय कार्य कर रहे थे। वहीं बिजली के तार भी नहीं डाले गए थे और पुराने विद्यालय परिसर की हालत जर्जर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें : अमित शाह की जगह अब इस दिग्गज नेता को भाजपा अध्यक्ष बनाने की उठी मांग, भेजा गया प्रस्ताव

इस बाबत नोवरा प्रतिनिधिमंडल डीएम बी. एन. सिंह से भी मिला एवं नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी आर. के. सिंह को भी इसकी जानकारी दी गई। साथ ही दादरी विधायक तेजपाल नागर से भी मिलकर इन समस्याओं पर मदद मांगी गई। जिसके बाद उन्होंने इन्हें सुलझाने का वायदा किया गया था ।

डीएम, विधायक एवं प्राधिकरण द्वारा इस बात का संज्ञान लिया गया एवं हाल ही में सभी समस्याओं का निस्तारण कराया गया। अब जल्द ही बच्चों को नए परिसर में पढ़ने की उम्मीद जगी है। नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर एवं उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान ने बच्चों के खेलने के लिए झूले इत्यादि भी जल्द लगाए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें : इस महीने की 21-22 तारीख होगी खास, फिर ढाई साल बाद ही देख पाएंगे ऐसा नजारा, जानिए क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में पढाई के साथ साथ खेलकूद का भी होना आवश्यक है। देश का भविष्य बच्चों से ही है और अगर इन्हें अच्छी सुविधाएं व शिक्षा मिलेगी तो देश भी तेजी से तरक्की करेगाा। इस दौरान संस्था के महासचिव पुनीत राणा, अलोक मेहता, गौरव चौहान एवं प्रतीक सेठी उपस्थित रहे।