
प्राथमिक विद्यालय का हुआ कायाकल्प, बच्चों को मिल सकेंगी बेहरतर सुविधाएं
नोएडा। सेक्टर 135 स्थित ग्राम नंगली बाजिदपुर में बने नए प्राथमिक विद्यालय में कुछ समय पहले समस्याओं का मुद्दा नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) द्वारा उठाया गया था। स्कूल में न पानी की सुविधा थी, न ही शौचालय कार्य कर रहे थे। वहीं बिजली के तार भी नहीं डाले गए थे और पुराने विद्यालय परिसर की हालत जर्जर हो चुकी थी।
इस बाबत नोवरा प्रतिनिधिमंडल डीएम बी. एन. सिंह से भी मिला एवं नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी आर. के. सिंह को भी इसकी जानकारी दी गई। साथ ही दादरी विधायक तेजपाल नागर से भी मिलकर इन समस्याओं पर मदद मांगी गई। जिसके बाद उन्होंने इन्हें सुलझाने का वायदा किया गया था ।
डीएम, विधायक एवं प्राधिकरण द्वारा इस बात का संज्ञान लिया गया एवं हाल ही में सभी समस्याओं का निस्तारण कराया गया। अब जल्द ही बच्चों को नए परिसर में पढ़ने की उम्मीद जगी है। नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर एवं उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान ने बच्चों के खेलने के लिए झूले इत्यादि भी जल्द लगाए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में पढाई के साथ साथ खेलकूद का भी होना आवश्यक है। देश का भविष्य बच्चों से ही है और अगर इन्हें अच्छी सुविधाएं व शिक्षा मिलेगी तो देश भी तेजी से तरक्की करेगाा। इस दौरान संस्था के महासचिव पुनीत राणा, अलोक मेहता, गौरव चौहान एवं प्रतीक सेठी उपस्थित रहे।
Published on:
06 Jan 2019 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
